लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया पथ पर तेज रफ्तार गाड़ियों के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार रात दो बजे 1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने आइसक्रीम का ठेला लगाए युवक को रौंद दिया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मारी।
घर लौट रहा था
1090 चौराहे के पास मंगलवार रात दो बजे एक तेज रफ्तार कार (यूपी-32 ईआर-3292) ने रोड किनारे आइसक्रीम का ठेला लगाए राजेंद्र यादव (32) को रौंद दिया। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि राजेंद्र जियामऊ में रहकर आइसक्रीम का ठेला लगाते थे। वे मंगलवार रात घर लौट रहे थे। तभी 1090 की तरफ से आ आई तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उन्हें रौंदते हुए ई-रिक्शा चालक पंकज से टकराई।
कार में दो युवक और दो युवतियां
कार की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ब्रेक लगने के बाद भी कार कैंसर अस्पताल के पास तक पहुंच गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयरबैग खुलने से कार ड्राइवर और उसमें बैठे लोगों की जान बच गई। कार में दो युवक और दो युवतियां थीं, जो नशे में थे। पुलिस मौके पर पहुंचती, इससे पहले ही ये सभी फरार हो गए। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि राजेंद्र के पिता रामरूप यादव की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।
कार का बीमा खत्म हो चुका
पुलिस ने बताया कि कार राज मोहन अवधिया के नाम पर है। कार का बीमा खत्म हो चुका है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, आइसक्रीम वेंडर जेपी यादव ने बताया कि दो वर्ष पहले राजेंद्र यहां आए थे।
बैरियर सिस्टम भी हुआ खत्म
जी-20 रोड पर रफ्तार की वजह से सीनियर पुलिस अधिकारी के बेटे की मौत हुई थी। उसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर रफ्तार पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया था, लेकिन यह योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई है।