लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सत्र 2022-23 एडमिशन प्रक्रिया के अन्तर्गत बीसीए में एडमिशन लेने वाले छात्रों को राहत दी है। यूनिवर्सिटी ने एडमिशन मानकों को बदलते हुए बीसीए में एडमिशन के लिए कंप्यूटर साइंस से सम्बंधित अतिरिक्त विषयों को भी जोड़ा है। इन अतिरिक्त विषयों वाले छात्र भी अब बीसीए में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

बैठक के बाद हुआ फैसला

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए अब तक पात्रता मापदंड 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में मैथ्स या कंप्यूटर अनिवार्य था। 25 अप्रैल को हुई कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्ययन मंडल की बैठक में बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं और समकक्ष परीक्षाओं में अनिवार्य विषय में कंप्यूटर साइंस से संबंधित विषयों जैसे आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल सर्विसेस, आईटीईएस, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एंड मेंटेनेंस को सम्मिलित करने पर सहमति प्रदान की गई। अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय परिषद की 30 अप्रैल को सम्पन्न हुई बैठक में भी इसको स्वीकार कर लिया गया। लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीसीए की 120 सीटें हैं, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। चयन एडमिशन परीक्षा के आधार पर होगा।

प्रयोगात्मक परीक्षा पांच से

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीएससी फस्र्ट सेमेस्टर जुलाजी व जेनेटिक एंड जिनोमिक्स प्रयोगात्मक परीक्षाएं पांच मई से शुरू होंगी। सोमवार को इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया। जुलाजी की प्रयोगात्मक परीक्षा पांच, छह, सात व नौ मई को सुबह साढ़े आठ से दोपहर एक बजे तक होगी, रोजाना दो बैच की परीक्षाएं होंगी। जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स की प्रयोगात्मक परीक्षा 10 मई को सुबह 11 बजे से होगी। विभाग की ओर से इसकी नोटिस जारी की गई है।

जॉब फेयर में 48 छात्र चयनित

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित मेले के दौरान देश की दो बड़ी कंपनियों ने छात्रों का चयन किया। आईटीआई काउंसलिंग व प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले में करीब 200 प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने 10 और अशोक लेलैंड रुद्रपुर की कंपनी ने 38 छात्रों को जॉब के लिए चुना।