लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रहित में यूजी व पीजी कोर्सेज में आनलाइन आवेदन की डेट शुक्रवार को बढ़ा दी है। अब यूजी में 18 अगस्त और पीजी, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र आदि में 30 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने छात्रहित में स्टूडेंट्स को आवेदन फार्म भरने का मौका दिया गया है। एलयू में दो अप्रैल से यूजी व 11 अप्रैल से पीजी कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। पहले 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम न आने की वजह से कई बार आवेदन की डेट बढ़ाई गई। फिर सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तिथियों में बदलाव की वजह से यूजी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल बदला गया। इसके चलते अब फिर आवेदन की डेट बढ़ाई गई है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक 12 अगस्त तक आवेदन फार्म भरने का मौका था। अब यूजी में 18 अगस्त और पीजी में 30 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की दिक्कत के लिए स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर-0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
एमए पालिटिकल साइंस की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 से
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को एमए पालिटिकल साइंस चौथे सेमेस्टर सीबीसीएस और ओल्ड कोर्स की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। ये परीक्षाएं अब 16 से 22 अगस्त तक होंगी। वहीं, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन चौथे सेमेस्टर, एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलाजी चौथा सेमेस्टर, एमएचए (मास्टर आफ हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) चौथे सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं इसका विस्तृत शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। एमएजेएमसी चौथे सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षा 13 को होगी। वहीं, न्यू कोर्स की परीक्षाएं 19 अगस्त तक चलेंगी।

By: Inextlive | Updated Date: Thu, 29 Dec 2022 16:49:07 (IST)