LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। इस आयोजन में महिला मंगल दल, एएनएम, आशा बहुएं, आंगनबाडी आदि का सहयोग लिया जाएगा। यह जानकारी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। पर्यटन मंत्री ने संस्कृति विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि विभाग द्वारा अयोध्या के 25 प्रमुख स्थलों के साथ-साथ लगभग 1200 मंदिरों में भी भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ होगा। इस आयोजन में लगभग 35 हजार कलाकारों का सांस्कृतिक समागम होगा। वहीं, हर दिन लगभग 500 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। सरयू नदी में नाव पर सांस्कृतिक कला नौका यात्रा के आयोजन के अलावा देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों के कला का प्रदर्शन के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी कराया जाएगा।

विश्व रिकार्ड भी बनाया जाएगा
22 जनवरी को दीपोत्सव के दौरान प्रदेश के करीब 5 करोड़ आवासों में दीप जलाये जाएंगे। इसके अलावा, राम चरण पादुका यात्रा राम गमन पथ पर, चित्रकूट के भरत कूप से शुरू होकर कौशांबी, मंझनपुर, प्रयागराज, श्रंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होकर अयोध्या के नंदी ग्राम में समाप्त होगी। 1111 शंखों का सामूहिक शंखवादन करके विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। विद्वानों के नेतृत्व में सभी घाटों पर सरयू आरती का आयोजन होगा। सरयू आरती करने वालों को प्रशिक्षित करने के लिये काशी के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।

रामलीला का होगा मंचन
जयवीर सिंह ने बताया कि इस अवधि में देश-विदेश के कथा वाचकों द्वारा श्रीराम जी पर कथा करायी जाएगी। रामायण महाकाव्य पर रामलीला नेपाल, कंबोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड तथा इंडोनेशिया के कलाकारों द्वारा मंचित की जाएगी। अयोध्या जी के संध्या मंच पर प्रसिद्ध भजन गायकों जैसे अनूप जलोटा, अनुराधा पोडवाल, सोनू निगम, कैलाश खेर, एआर रहमान आदि अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 22 जनवरी को पीएम की उपस्थिति में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।