लखनऊ (ब्यूरो)। बसंतकुंज योजना में 65 एकड़ क्षेत्रफल में बन रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल, 2500 प्रधानमंत्री आवास व यूपी दर्शन पार्क समेत लगभग 583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात शहर को जल्द मिलेगी। प्राधिकरण वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने इन परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की। वीसी ने सचिव व अपर सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम भी गठित कर दी है, जो फील्ड पर उतरकर निर्माण, विकास एवं हॉर्टीकल्चर के कार्यों को अपनी निगरानी में कराएगी।

प्रेरणा स्थल विकसित हो रहा

वीसी ने बताया कि बसंतकुंज योजना के सेक्टर-जे में 117.91 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्र प्रेरणा स्थल विकसित किया जा रहा है, जिसमें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं। दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बसंतकुंज के सेक्टर-आई में 162.04 करोड़ रुपये की लागत से 2500 भवनों का निर्माण हो रहा है। वहीं, ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत 33.98 करोड़ रुपये की लागत से गऊ घाट पर सेतु का निर्माण तथा 84 करोड़ रुपये से आईआईएम रोड से हर्डिंग ब्रिज तक बंधे व सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

वास्तुकला विरासत की झलक

इसके अतिरिक्त एलडीए द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में गोमती नगर में 10.5 एकड़ क्षेत्रफल में यूपी दर्शन पार्क विकसित किया गया है। 10.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये गये इस पार्क में लगभग 350 टन वेस्ट मटीरियल से 2डी व 3डी मूर्तियां व स्मारक निर्मित किये गये हैं, जो प्रदेश की सांस्कृतिक और वास्तुकला विरासत को प्रदर्शित करते हैं। इस क्रम में हेरिटेज जोन में 2.37 करोड़ रुपये से सीनियर सिटीजन पार्क, 4.64 करोड़ रुपये से हैप्पीनेस पार्क व 4 करोड़ रुपये की लागत से फ्रेंगरेंस पार्क विकसित किया जा रहा है साथ ही हुसैनाबाद क्षेत्र में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, नौबतखाना, रूमी गेट, क्लॉक टॉवर, दर्शन विलास व गुलिस्ता-ए-इरम में आकर्षक फसाड लाइटिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है। वीसी ने बताया कि लगभग 583 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की सौगात शहर वासियों को जल्द मिलेगी।