लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ की नफासत, जायके और सांस्कृतिक विरासत की झलक अंदाज-ए-अवध में देखने को मिलेगी। इसके लिए कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी एतिहासिक इमारतों की मैपिंग होगी। कॉरिडोर में आने वाले सरकारी व निजी भवनों की बाउंड्रीवॉल को थीम के आधार पर एक ही रंग में रंगा जाएगा। इसके अलावा इस पूरे रूट पर साइनेज बिल बोर्ड के आकार व स्थान भी निर्धारित किये जाएंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बने

मंडलायुक्त एवं एलडीए की अध्यक्ष डॉ। रोशन जैकब ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हेरिटेज जोन में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतखंडा व नौबतखाना के पास हैंडीक्राफ्ट मार्केट तथा छत्तर मंजिल लॉन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाए।

हेरिटेज कॉरिडोर का प्रेजेंटेशन

बैठक के दौरान कंसल्टेंट द्वारा हेरिटेज कॉरिडोर का प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें टीले वाली मस्जिद व बुद्धा पार्क के पास प्लेस मेकिंग व सेल्फी बैकड्रॉप के कार्यों की डिजाइन, कलर कोडिंग व थीम आदि दिखाये गये। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि फसाड कंट्रोल गाइडलाइन को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक करके उनके भी सुझाव ले लिये जाएं, जिससे कि सभी की सहभागिता के साथ इसे लागू किया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि हेरिटेज जोन में इक्का तांगा की ब्रांडिंग की जाए। इस क्रम में तांगा स्टैंड के लिए एक उपयुक्त स्थान चिन्हित करते हुए तांगे वालों की आईडी बनवायी जाए। इसके अलावा यहां तैयार की गयी चटोरी गली में बराबर स्थान निर्धारित करते हुए वेंडरों को नियमानुसार जगह आवंटित की जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा यहां विकास एवं सौंदर्यीकरण के जितने भी कार्य कराये गये हैं, उन्हें शीघ्र ही हुसैनाबाद ट्रस्ट को हैंडओवर किया जाए।

बेंच लगा दी गई है

बैठक में एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि घंटाघर के आसपास लोगों के बैठने के लिए बेंच लगा दी गयी हैं साथ ही पूरे क्षेत्र में बोलार्ड लगाकर चेन से फेंसिंग करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, कैसरबाग रोटरी के दो ब्लॉक में फसाड का कार्य पूरा हो गया है। अब तीसरे ब्लॉक में कार्य चल रहा है। इसके अलावा फूड कोर्ट, म्यूजियम ब्लॉक, फ्रेगरेंस पार्क का काम फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा।