Lucknow news: लखनऊ (ब्यूरो)। अस्पतालों द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गये है क्योंकि इस दौरान बर्न के साथ फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक सभी सीएचसी और पीएचसी को 24 घंटा अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। जहां इमरजेंसी के निपटने के लिए इंतजार किए गये है। इसके अलावा जिला अस्पतालों में भी बेड रिजर्व किए गए है।

केजीएमयू में मेडिकल टीमें तैनात
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह ने बताया कि बर्न यूनिट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही 20 बेड रिजर्व किए गये है। जरूरत पडऩे पर बेडों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है।

सिविल में प्लास्टिक सर्जन हर वक्त मौजूद
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ। राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक बर्न यूनिट के 25 बेडों के अलावा 25 और बेड रिजर्व में रखे गये है। इसके साथ प्लास्टिक सर्जन 24 घंटा ऑन कल के साथ अन्य डॉक्टरों और स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है।

बलरामपुर की इमरजेंसी में रेजिडेंट्स
बलरामपुर अस्पातल के सीएमएस डॉ। अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि बर्न मरीजों के लिए 11 बेड रिजर्व किए गये है। जिनको बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा, नेत्र रोग सर्जन ऑन कॉल रहेंगे। इमरजेंसी में रेजिडेंट्स भी तैनात रहेंगे। वहीं, लोकबंधु के एमएस डॉ। अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बर्न यूनिट न होने के कारण प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी।

इन नंबरों पर करें संपर्क
- केजीएमयू ट्रामा - 9453004209, 8887019133
- बलरामपुर अस्पताल - 9335252340
- सिविल अस्पताल - 9455519978
- लोकबंधु अस्पताल - 9044525660
- एंबुलेंस सेवा - 102, 108