लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां कैसरबाग से छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज जोन डेवलप किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा देने के लिए भी एलडीए की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। मुख्य रूप से फोकस इस एरिया में चलने वाले इक्का तांगा पर किया जा रहा है। जो योजना बनी है, उससे साफ है कि इक्का तांगा को भी हेरिटेज लुक में कंवर्ट किया जाएगा, ताकि जब पर्यटक इनसे सफर करें तो उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

इक्का तांगा होंगे मॉडिफाइड

एलडीए की ओर से तैयार योजना में इक्का तांगा को भी मॉडिफाइड करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, अभी जो इक्का तांगा संचालित हो रहे हैैं, उनकी कंडीशन बहुत अच्छी नहीं है। अगर पर्यटक इनसे सफर करेगा तो उसे दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सबसे पहले इनको मॉडिफाइड कराया जाएगा और इसका खर्च संचालकों पर नहीं आएगा। इसके बाद सभी इक्का तांगा वालों के रजिस्टे्रशन कराए जाएंगे, जिसके लिए प्रस्तावित हेरिटेज जोन में सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। किराये को लेकर भी जल्द ही फाइनल निर्णय लिया जाएगा।

हेरिटेज जोन में मिलेंगी सुविधाएं

1-बेहतर ट्रांसपोर्टेशन-हेरिटेज जोन में आने वाले पर्यटकों को ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर सुविधा मिलेगी। ट्रांसपोर्टेशन में मुख्य रूप से इक्का तांगा की संख्या बढ़ाया जाना शामिल है।

2-सुरक्षा पर फोकस-हेरिटेज जोन में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए इक्का तांगा संचालकों की आईडी बनवाई जाएगी साथ ही पुलिस वैरीफिकेशन भी होगा।

3-चटोरी गली-इमामबाड़ा के पास ही चटोरी गली भी डेवलप की जा रही है। जिससे पर्यटक यहां पर लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। खास बात यह है कि यहां की चटोरी गली भी हेरिटेज लुक में नजर आएगी।

4-प्रॉपर लाइटिंग-इस जोन में आकर्षक स्ट्रीट लाइटिंग पर फोकस किया जा रहा है। जिसकी मॉनीटरिंग सीधे कमांड सेंटर से होगी। शाम से लेकर रात तक पर्यटकों की संख्या अधिक आ सकती है, ऐसे में प्रॉपर स्ट्रीट लाइटिंग पर फोकस किया जा रहा है।

5-सफाई-हेरिटेज जोन की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। नगर निगम की ओर से इस हेरिटेज जोन में मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही जगह-जगह पर आकर्षक डस्टबिन लगवाए जाएंगे।

अप्रैल से पहले डेवलप होगा बटलर पैलेस

एलडीए की ओर से बटलर झील और पैलेस को डेवलप करने की कवायद शुरू कर दी गई है। झील डेवलपमेंट का काम तो 60 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। यहां पर झील के किनारे बसे लोगों को शिफ्ट किया जाना है और यह कार्य मिड फरवरी तक पूरा हो जाएगा। वहीं, बटलर पैलेस सौंदर्यीकरण का काम भी अप्रैल से पहले पूरा किए जाने की तैयारी है। यहां पर भी पब्लिक के लिए बैठने की व्यवस्था, प्रॉपर लाइटिंग की सुविधा दी जाएगी। आने वाले दिनों में एलडीए की ओर से बटलर पैलेस को बाहरी लोगों के लिए भी ओपन करने की तैयारी की जा रही है।

हेरिटेज जोन डेवलप किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस रूट पर संचालित होने वाले इक्का तांगा को भी हेरिटज लुक में कंवर्ट किया जाएगा। वहीं, बटलर पैलेस सौंदर्यीकरण का काम अप्रैल से पहले पूरा किया जाएगा।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए