- गाड़ी मालिकों को दिया जा रहा तीन माह का नोटिस

- राजधानी से चलने वाली कुल 31 बसें होंगी प्रभावित

LUCKNOW:

मुसाफिरों को लग्जरी सफर कराने वाली स्कैनिया बसें जल्द रोडवेज बस बेड़े से बाहर हो जाएंगी। करीब 50 स्कैनिया बसों का संचालन रोडवेज प्रशासन बंद करने जा रहा है। इसे लेकर परिवहन निगम प्रशासन ने निजी वाहन स्वामियों को तीन महीने का नोटिस देकर घाटे में सुधार न होने पर बसों का अनुबंध रद करने की बात कही है। फिलहाल इसमें यात्री तत्काल और सीटों की अग्रिम बुकिंग करा कर अभी सफर कर सकेंगे।

नहीं मिल रहे यात्री

यात्री न मिलने का असर निगम की अनुबंधित लग्जरी सेवाओं पर पड़ रहा है। प्रदेश के लखनऊ से 31 स्कैनिया बसों का संचालन होता है, वहीं गाजियाबाद और आगरा क्षेत्र की बसों को मिलाया जाए तो करीब 50 बसें विभिन्न मार्गो पर संचालित होती हैं।

चलाई जाएंगी जनरथ बसें

प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ के मुताबिक स्कैनिया बसों का संचालन यूपी और अन्य राज्यों के बीच करीब डेढ़ दर्जन रूटों पर किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक इस आशय का नोटिस जारी कर रहे हैं। अगर सुधार न हुआ तो आगामी दिनों में स्कैनिया बसों को बेडे़ से हटाए जाने पर विचार किया जाएगा। इनके स्थान पर समय सारणी के अनुसार रोडवेज की एसी जनरथ व अन्य वातानुकूलित बसों को चलाया जाएगा।

इन रूट पर बंद होगा संचालन

-लखनऊ से दिल्ली नान स्टाप स्कैनिया

-लखनऊ से आगरा

-लखनऊ से वाराणसी

-लखनऊ से गोरखपुर

-लखनऊ से प्रयागराज

-गाजियाबाद से हरिद्वार, गोरखपुर, वाराणसी

-आगरा से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार