लखनऊ(ब्यूरो)। वीसी की ओर से शुक्रवार को 12 अपार्टमेंट्स के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटीनेंस फंड के रूप में 1 करोड़ 21 लाख 90 हजार 694 रुपये की एफडी सौंपी जाएगी। लंबे समय से इन अपार्टमेंट्स के आरडब्ल्यूए की ओर से इस फंड की मांग की जा रही थी।
बनाई गई थी समिति
एलडीए के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने बताया कि अनुरक्षण शुल्क/कारपस फंड वापस किये जाने के लिए वीसी ने सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, संपत्ति अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी की समिति गठित की थी। समिति की संस्तुति के आधार पर अनुरक्षण शुल्क/कारपस फंड की अवशेष धनराशि में से 10 प्रतिशत धनराशि रोककर शेष धनराशि दिये जाने का आदेश दिया गया है। 10 प्रतिशत रोकी गई धनराशि अन्य खर्चों में व्यय की गई धनराशि मिलान किए जाने के बाद वापस की जाएगी।
इन्हें दिए जा चुके एफडी फॉर्म
वित्त नियंत्रक ने बताया कि यमुना, बेतवा, शिप्रा, सतलज, सरस्वती, रोहिणी, राप्ती, कावेरी, गंगा, अलकनंदा एवं ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाकआई, जे तथा एच के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एफडी के लिए फार्म दिये गये, जिन्हें उन्होंने भरकर यूको बैंक की प्राधिकरण भवन शाखा में जमा किया।

इन्हें सौंपी जाएगी एफडी
अपार्टमेंट धनराशि
यमुना 17,10,695
बेतवा 3,34,270
शिप्रा 8,33,520
सतलज 11,14,357
सरस्वती 14,18,840
रोहिणी 2,36,792
राप्ती 6,60,056
कावेरी 5,04,488
गंगा 21,84,695
अलकनंदा 21,77,712


ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक एच 5,55,961
ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक आईए जे 4,59,308