लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में बदहाल सर्विस लेन संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद अंतत: पीडब्ल्यूडी एनएच विंग की ओर से सर्विस लेन का मेंटीनेंस शुरू करा दिया गया है। जिससे साफ है कि अब यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। अभी तक सर्विस लेन के बदहाल होने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवार खासे परेशान होते थे, साथ ही हादसा होने का भी खतरा बना रहता था।

हालात थे भयावह

खुर्रमनगर चौराहे से सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। मिस मैनेजमेंट की वजह से सेक्टर 25 इंदिरानगर से मुंशी पुलिया की तरफ जाने वाली सर्विस लेन की कंडीशन खासी खराब थी। सर्विस लेन पर गहरे गड्ढे हो गए थे, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को खासी दिक्कतें हो रही थीं। रात के वक्त तो हालात और भी ज्यादा भयावह हो गए थे।

डीजे आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया

इस समस्या को डीजे आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद बुधवार को पीडब्ल्यूडी एनएच विंग से जुड़े ईई रजनीश गुप्ता ने सर्विस लेन पर मेंंटीनेंस वर्क शुरू करा दिया है। सर्विस लेन पर गड्ढों को भरने के साथ ही रोड साइड पड़े मलबे को भी हटाया जा रहा है, ताकि वाहन सवारों को कोई समस्या न हो।

*****************************************

दो अवैध प्लाटिंग की गईं ध्वस्त

एलडीए वीसी डॉ। इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में प्रवर्तन जोन 2 की टीम ने शहीद पथ और बिजनौर रोड पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्रमोद यादव द्वारा बिजनौर रोड स्थित औरंगाबाद जागीर में महादेव लॉन के पास लगभग दो बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। वहीं अमित मौर्या, राहुल सिंह व अन्य द्वारा शहीद पथ पर लुलु मॉल के सामने हरिहरपुर में लगभग सात बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बगैर की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में बुधवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्लाटिंग स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, बाउंड्रीवॉल, नाली, बिजली के खंभे, साइट आफिस व गेट आदि को ध्वस्त किया।