लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की जांच में साफ होता जा रहा है कि राजधानी में संचालित हो रहे ज्यादातर ट्रैैंपोलीन पार्क एवं गेमिंग जोन का नक्शा आवासीय है। ऐसे में अब एलडीए की ओर से इनके सभी प्रपत्रों की जांच शुरू करा दी गई है और 15 दिन के अंदर इनके खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। एलडीए की टीमों ने मंगलवार को भी कई गेमिंग जोन का सर्वे किया।

नक्शा पास कराया आवासीय

एलडीए प्रशासन की माने तो प्राइवेट परिसर में जो गेमिंग जोन या ट्रैैंपोलीन पार्क हैैं, उनकी ओर से नक्शा तो आवासीय पास कराया गया है लेकिन वहां पर आवासीय यूज होने के बजाए कॉमर्शियल यूज किया जा रहा है। इसकी वजह से ही अब पांच से छह बिंदुओं पर जांच तेज कर दी गई है। जिससे यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस तरह से फर्जीवाड़ा किया गया है।

इन बिंदुओं पर जांच

1-नक्शा कब पास कराया गया।

2-नक्शा आवासीय है या कॉमर्शियल।

3-अगर कॉमर्शियल तो मानक पूरे हैैं या नहीं।

4-अगर आवासीय नक्शा तो गेम जोन कैसे संचालित हो रहा।

5-पहले भी प्राधिकरण ने कोई नोटिस दिया या नहीं।

6-अन्य विभागों की एनओसी है या नहीं।

खामियां नजर आई थीं

एलडीए वीसी के निर्देश पर शहर में अवैध रूप से संचालित ट्रैंपोलीन पार्क-गेमिंग जोन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के आदेश दिये गए थे। जिसके बाद एलडीए टीमों की ओर से कई इलाकों में ट्रैंपोलीन पार्क-गेमिंग जोन का निरीक्षण किया गया था। उस दौरान ही यह तस्वीर साफ हो गई थी कि ज्यादातर में सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद ऐसे गेमिंग जोन फिलहाल बंद करा दिए गए हैैं और इनके डॉक्यूमेंट्स की जांच शुरू करा दी गई है। इनके मालिकों को 15 दिन का समय दिया गया है कि वे इस समयावधि में सभी डॉक्यूमेंट्स एलडीए में जमा कराएं।

अभी सर्वे जारी रहेगा

वीसी की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि जब तक राजधानी में चल रहे एक-एक गेमिंग जोन की जांच न हो जाए, तब तक सर्वे का कार्य बंद न किया जाए। सर्वे के दौरान सभी के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएं और अगर कहीं भी कोई खामी मिलती है तो तत्काल उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।

ये हुए हैैं बंद

गोमती नगर के विकल्प खंड में दीपक सिंह व जितेेंद्र छाबड़ा द्वारा संचालित स्काई जंपर ट्रैंपोलीन पार्क, विजय खंड में कशिश गेमिंग जोन, विवेक खंड में वेदांश चैधरी के गेमिंग जोन, विकल्प खंड में नीलू गुप्ता द्वारा संचालित प्लेरूम फन जोन और विशेष खंड में आदित्य कुमार के मिस्ट्रीरूम एंटरटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। इसके अलावा कानपुर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग 900 वर्गमीटर क्षेत्रफल में संचालित द कंगारू ट्रैंपोलीन पार्क एंड एडवेंचर जोन को जांच के बाद बंद करवा दिया गया है।

ये होता है ट्रैैंपोलीन पार्क

यह एक ऐसी जगह होती है, जहां बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खूब इंज्वॉय करते हैैं। यह एक विशाल इंडोर एंडवेंचर पार्क होता है। इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, बच्चों के साथ बड़े भी गेमिंग जोन का खूब मजा ले रहे हैैं। इनके संचालकों की ओर से प्रति घंटे के हिसाब से अच्छी खासी फीस वसूल की जाती है। अधिकांश मॉल्स में भी गेमिंग जोन संचालित हो रहे हैैं।

प्राधिकरण की ओर से सभी गेमिंग जोन एवं ट्रैैंपोलीन पार्क की जांच कराई जा रही है। जो भी मानकों के विपरीत संचालित होते मिलेंगे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। अभी तक की जांच में यह जानकारी मिली है कि ज्यादातर आवासीय नक्शे पर संचालित हो रहे हैैं।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए