लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शनिवार को खत्म हो गईं। पहली बार महज 14 दिनों में ही परीक्षा पूरी करा ली गई। परीक्षा खत्म होने के साथ ही परीक्षा छोडऩे का ट्रेंड भी साफ दिख रहा है। बीते साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं में काफी स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे। बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की बात करें तो ज्यादातर विषयों में सवाल आसान पूछे गए। बावजूद इसके स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे। 10वीं व 12वीं की बात करें तो इस साल शहर में 1,03,745 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जिनमें से अलग-अलग विषयों में 31,565 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी है। गैरहाजिर स्टूडेंट्स को लेकर शिक्षकों का कहना है कि ज्यादातर उन्हीं बच्चों ने परीक्षाएं छोड़ी हैं, जिनकी तैयारी नहीं हो पाई। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि इस साल परीक्षाओं में बेहतर व्यवस्था और सख्ती के कारण भी स्टूडेंट्स के परीक्षा छोडऩे में इजाफा हुआ है।

10 फीसदी से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एसएल मिश्र ने बताया कि इस साल हमारे परीक्षा केंद्र में करीब 10 फीसदी बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है। इस साल परीक्षा में वे स्टूडेंट्स बैठ रहे थे, जो दो साल पहले हाईस्कूल में प्रमोट हुए थे। यह भी एक वजह देखी जा सकती है। हालांकि, परीक्षा छोडऩे का ट्रेंड इधर एक दो साल में बढ़ा है।

कंट्रोल रूम और सख्ती की वजह से छोड़ी परीक्षा

जीजीआईसी विकासनगर की प्रिंसिपल कुसुम वर्मा ने बताया कि हमारे केंद्र पर रेगुलर स्टूडेंट्स के मुुकाबले प्राइवेट स्टूडेंट्स ने परीक्षा अधिक छोड़ी है। जिला कंट्रोल रूम में लगातार केंद्रों की निगरानी, सचल दल की टीमों का लगातार निरीक्षण और इस बार जो व्यवस्था रही उससे कम तैयारी वाले स्टूडेंट्स परीक्षा देने नहीं आए।

यूपी में भी चार लाख ने छोड़ी परीक्षा

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल प्रदेश में चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी है। इनमें से दो लाख से अधिक हाईस्कूल के और दो लाख 22 हजार के करीब इंटरमीडिएट के रहे। इस साल प्रदेश में 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए पंजीकृत थे।

लखनऊ एक नजर

-इस साल कुल 1,03,745 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे

-हाईस्कूल में 54,907 और इंटरमीडिएट में 48,818 स्टूडेंट््स पंजीकृत थे

मुख्य विषयों में भी गायब रहे स्टूडेंट्स

हिंदी: 6,590 (10वीं व 12वीं)

इंग्लिश: 5,864 (10वीं व 12वीं)

मैथ्स: 3,379 (10वीं व 12वीं)

सामाजिक विज्ञान: 3,120 (सिर्फ 10वीं)

विज्ञान: 2,978 (सिर्फ 10वीं)