लखनऊ (ब्यूरो)। जि़ला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लखनऊ की प्रत्येक विधानसभा में शिफ्टवार उडऩदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम और वीडियो निगरानी टीम मय वीडियोग्राफर तैनात की गई है। उडऩदस्ता टीम निर्वाचन के दौरान अवैध नकदी का आदान प्रदान, शराब का वितरण व अन्य कोई सन्देहास्पद वस्तु जो कि मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो या लाई जा सकती हो का पता लगाएगी। प्रत्येक उडऩदस्ता टीम में प्रभारी, एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, वीडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे।वहीं स्टैटिक निगरानी टीम निर्वाचन के दौरान लाई जाने वाली अवैध नकदी, अवैध शराब या कोई सन्देहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी। वीडियो निगरानी टीम निर्वाचन के दौरान होने वाली घटनाओं, वाहनों, पोस्टरों और कटआउट की वीडियोग्राफी करेगी। इस टीम के द्वारा भाषणों और घटनाओं की भी वीडियोग्राफी की जाएगी।

आचार संहिता का पालन
बैठक में पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी टीमें आपसी समंवय स्थापित करते हुए जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएगी तथा आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी टीमें अपने वाहनों पर अपनी टीम का स्टिकर लगाना सुनिश्चित करें।