लखनऊ (ब्यूरो)। मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से जो योजना तैयार की गई है, उससे साफ है कि ऐसे स्थानों पर नए सबस्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जहां बिजली लोड अधिक है और ट्रिपिंग की समस्या आती है। नए सबस्टेशन बनने से पुराने सबस्टेशनों पर काबिज लोड भी कम हो गया। जिससे सबस्टेशन ओवरलोडेड नहीं रहेंगे।

ये इलाके हुए चिन्हित
मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से ऐसे इलाकों का सर्वे कराया गया है, जहां पहले से सबस्टेशन ओवरलोडेड हैैं। जिसमें मुख्य रूप से गोमतीनगर, पुराने लखनऊ के कई इलाके, आलमबाग आदि शामिल हैैं। सबसे पहले इन एरिया में नए सबस्टेशन स्थापित करने की योजना है।

नए सबस्टेशन के फायदे
1- ट्रिपिंग की समस्या से मुक्ति
2- हाई और लो वोल्टेज से राहत
3- सतत बिजली आपूर्ति
4- सबस्टेशनों पर लोड कम होगा
5- आसानी से मिलेंगे बिजली कनेक्शन

जर्जर तारों से भी मुक्ति
मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से नए सबस्टेशनों के साथ ऐसे इलाके भी चिन्हित किए जा रहे हैैं, जहां जर्जर बिजली तारों की समस्या है। तेज हवा चलने पर ये तार अक्सर टूट जाते हैैं, जिसकी वजह से लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। डिवीजन वाइज हो रहे सर्वे में जो इलाके सामने आ रहे हैैं, उनकी अलग से लिस्ट बनाई जा रही है। जिसके बाद यहां पर जर्जर बिजली तारों को रिप्लेस किया जाएगा।

ट्रांसफॉर्मरों पर भी फोकस
हाल में हुई बारिश के दौरान कई ट्रांसफॉर्मरों की पेटी में पानी भर गया था। जिसकी वजह से लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। जो प्रोजेक्ट बन रहा है, उसमें ऐसे ट्रांसफॉर्मर्स को भी उचित स्थान पर लगाया जाना शामिल है।


उपभोक्ताओं से फीडबैक
प्रोजेक्ट में उपभोक्ताओं के फीडबैक को भी प्रमुखता से शामिल किया गया है। उपभोक्ता एसएमएस के माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैैं। इसके साथ ही मध्यांचल के अधिकारियों की ओर से खुद भी उपभोक्ताओं को कॉल करके उनसे बिजली संबंधी समस्याओं को पूछा जाएगा। जो समस्या सामने आएंगी, उन्हें दूर किया जाएगा।


ये है स्कीम
बिजली क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रिवैैंप स्कीम को लाया गया है। इसमें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से डिस्कॉम के अंतर्गत जिलों में बिजली सप्लाई को बेहतर बनाना है साथ ही लाइन लॉस को कम करने के लिए कदम उठाना है।


प्रोजेक्ट का डीपीआर 15 अक्टूबर तक फाइनल हो जाएगा। इस डीपीआर के आधार पर ही कदम उठाए जाएंगे। हमारा प्रयास यही है कि लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े।
सूर्यपाल गंगवार, एमडी, मध्यांचल डिस्कॉम