- पीडियाट्रीक वार्ड वाले अस्पतालों में 27 अगस्त को होगी मॉक ड्रिल

LUCKNOW:

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारियां कर रहा है। राजधानी में सीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रीक वार्ड को अपग्रेड किया जा रहा है। यह तैयारियां कितनी पुख्ता है, इसे जांचने के लिए 27 अगस्त को सभी पीडियाट्रीक अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी।

तेजी से चल रही तैयारी

डिप्टी सीएमओ डॉ। मिलिंदवर्धन ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों पर आशंकित खतरे को देखते हुए सीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज में तैयारियां चल रही हैं। राजधानी के वो अस्पताल जहां पीडियाट्रीक वार्ड है, उनकी तैयारियां, स्टॉफ को ट्रेनिंग का सिस्टम कैसा रहा आदि को परखने के लिए शासन स्तर से निर्देश मिलने के बाद 27 अगस्त का मॉक ड्रिल की जाएगी। देखा जाएगा कि जब कोई बच्चा अस्पताल आता है तो उसको रिसीव करने से लेकर ट्रीटमेंट और स्टॉफ का व्यवहार, इमरजेंसी में स्थिति को संभालने का दौर आदि कैसा है। मॉक ड्रिल के लिए टीमों को मंगलवार को ट्रेनिंग देने का काम होगा। राजधानी के चार सीएचसी संग सभी सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल होगी। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

सभी पीडियाट्रीक अस्पतालों में 27 अगस्त को मॉक ड्रिल होगी। इस दौरान अस्पतालों की तैयारियों को देखा जाएगा।

डॉ। मिलिंदवर्धन, डिप्टी सीएमओ