- अगस्त मध्य में हो सकते हैं जेईई और नीट एग्जाम

- 75 दिनों में स्टूडेंट को स्ट्रेटजी बनाकर करनी होगी तैयारी

- आर्गेनिक और इनआर्गेनिक कैमेस्ट्री पर करें फोकस

LUCKNOW: कोविड को लेकर तेजी से सुधरते हालात के बीच अब एजुकेशन संस्थानों की गतिविधियां भी पटरी पर लौटने को तैयार हो रही हैं। ऐसे में रद हुए कई कंपटिटीव एग्जाम के भी कैलेंडर घोषित होने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त मध्य तक जेईई और नीट के एग्जाम की डेट आ सकती है, इसकी घोषणा जल्दी हो सकती है। इस पर इसकी तैयारी से जुडे़ टीचर्स और मेंटर का कहना है कि स्टूडेंट सजग रहें। वह अपनी प्रिपरेशन जारी रखें। टेक्निकल फील्ड में जेईई का एग्जाम आल इंडिया रैंक पर कराया जाता है। वहीं नीट एग्जाम मेडिकल फील्ड में जाने वाले स्टूडेंट के लिए सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है।

मॉक पर करें फोकस

जानकारों की मानें तो जेईई एडवांस और मेन एग्जाम की डेट अगस्त मध्य के बाद हो सकती है। ऐसे में स्टूडेंट के पास महज 75 दिनों का अधिकतमसमय बचा है। इस पर जानकारों का कहना है कि स्टूडेंट अपना अधिकतम फोकस मॉक टेस्ट रखें।

ऐसा बनाएं डेली रूटीन

- रात को 11 बजे तक सो जाएं।

- तैयारी के दौरान 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें।

- तनाव दूर करने के लिए रोज योग प्राणायाम करें

- दिमाग के भटकाव को रोकने को सर्वाग आसन को शामिल करें।

- रात में डीनर के बाद दो किलोमीटर टहलें ताकी अच्छी नींद आए।

- रोज रात को अपनी रैंक खुद ही तय करें

- हल्का भोजन लें, लिक्विड भोजन, जूस का सेवन करें।

- एग्जाम के पहले अधिक भोजन कत्तई ना करें

- बल्कि हल्का नाश्ता सिट्रिक एसिड वाले फलों को खाएं।

ऐसे बनाएं सिलेब्स

- सुबह 10 से दोपहर 1 और शाम को 3 से 6 बजे तक रोजाना मॉक टेस्ट करें।

- अपने स्कोर कार्ड को लेकर अपने टीचर्स से नियमित चर्चा करें।

- ज्यादातर आर्गेनिक और इनआर्गेनिक कैमेस्ट्री पर फोकस करें।

- एनसीईआरटी की किताबों को आधार बनाएं

सब्जेक्ट वाईज करें फोकस

- जेईई स्टूडेंट मॉक टेस्ट में कैमेस्ट्री के लिए 45 मिनट

- फीजिक्स के लिए 1 घंटा और मैथ के लिउ एक घंटा निकालें

-नीट स्टूडेंट पहले बायोलॉजी पर फोकस करें

- फिर कैमेस्ट्री और फीजिक्स पर फोकस करें।

-100 निमेरिकल रोज सॉल्व करने का अभ्यास करें।

- रोजाना 8 से 10 घंटे तैयारी पर फोकस करें।

- घंटे गिनने की जगह क्वालिटी लर्निंग पर फोकस करें

अभ्यास एप से मिलेगी मदद

मॉक टेस्ट को सेल्फ स्टडी टेस्ट के रूप में भी किया जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स एनटीए के अभ्यास एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

बाक्स

एग्जाम के दौरान यह करें

- क्वेश्चन सॉल्व करने से पहले दस बार गहरी सांस लें।

- पहले घंटे में तीनों सब्जेक्ट के आसान सवालों को सॉल्व कर लें।

- तीन मिनट से अधिक टाइम लेने वाले सवालों पर शुरुआत में समय नष्ट ना करें।

सारे सवालों के चक्कर में न पड़ें

यह एग्जाम निगेटिव मार्किंग के तहत होते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए सौ फीसद सवालों के जबाव देने के चक्कर में ना पड़ें बल्कि आप 80 फीसद भी सवाल हल कर लेते हैं तो सफलता पक्की हो जाती है।

वर्जन

एग्जाम रद हुआ है, लेकिन अच्छे स्टूडेट को इसे आपदा में अवसर की तरह लेना चाहिए। अगली डेट अगस्त मध्य के बाद कभी भी आ सकती है, इसकी वजह लगातार हालात का सामान्य होना है। ऐसे में स्टूडेंट्स अधिक से अधिक मॉक टेस्ट पर फोकस करें और अपने टीचर्स के कांटैक्ट में बने रहें। कामयाबी उनको जरूर मिलेगी।

पवन मिश्रा, विद्या मंदिर क्लासेज