लखनऊ (ब्यूरो)। युवकों का आरोप है कि मोहनलालगंज पुलिस ने चार दिसंबर को तीन डंपर और एक पोखलैंड को सीज कर दिया। उसके बाद से मोहनलालगंज पुलिस लगातार उन्हें प्रताडि़त कर रही थी। हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ल ने बताया कि मंगलवार दोपहर खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह ने साथी हरिराम के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया। दोनों सुरक्षित हैं।

रुपयों की मांग करने का आरोप
प्रयागराज गणेशीपुर हडिय़ा निवासी शिवमिलन सिंह मंगलवार दोपहर राजस्थान जोधपुर निवासी साथी हरिनाम के साथ विधान भवन के सामने पहुंच कर अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। इसको देख विधानभवन के बाहर आत्मदाह सेल के पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। इसी दौरान हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याबाबू शुक्ला भी पहुंच गए। दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को कोई नुकसान न होने की बात कही। इनका आरोप है कि पुलिस ने गलत तरीके से उनके तीन डंपर और एक पोखलैंड सीज कर दी है। साथ ही रुपयों की मांग कर रही थी। मांग पूरी न होने पर गलत कार्रवाई की।

खनन विभाग को रिपोर्ट भेजने का दावा
इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि मोहनलालगंज पुलिस से घटना के विषय में जानकारी ली गई है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया। अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर महेश दुबे ने बताया कि चार दिसंबर को खनन ठेकेदार शिव मिलन सिंह सिसेंडी के कोडरा रायपुर में खनन करा रहे थे। तभी वाहन पकड़कर सीज किए गए थे। साथ ही खनन विभाग को रिपोर्ट भी भेज दी गई थी। हालांकि मंगलवार दोपहर बाद न केवल इंस्पेक्टर मोहनलालगंज महेश दुबे बल्कि दो सिपाहियों को भी पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया।