लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में हुई। जिसमें मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में वृद्धि की जाए साथ ही बसों के संचालन के लिए रूट का निर्धारण भी कराया जाए।
तुरंत हटाई जाएं बसें
मंडलायुक्त ने एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएनजी बसें जो बहुत पुरानी व कंडम हो गई हैं। उन गाड़ियों को हटा दिया जाए, जिससे कोई दुर्घटना व हादसा न होने पाए। इसके साथ ही बसों की नियमित रूप से मरम्मत भी कराई जाए। इलेक्ट्रिक बस शेल्टरों के लिये उपयुक्त जगह चिन्हित करते हुए उसकी सूची बनाकर तत्काल उपलब्ध कराई जाए। बस शेल्टरों में एलइडी स्क्रीन लगाकर प्रचार कराया जाए, जिससे राजस्व की बढ़ोत्तरी हो सके।
चार्जिंग स्टेशन में बढ़ोत्तरी
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से जानकारी ली की चार्जिंग स्टेशन में बढ़ोतरी के लिए क्या कार्य किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में स्थान चिह्नित करते हुए चार्जिंग स्टेशनों में बढ़ोतरी की जाए।
मंथली पास के रेट में कमी
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रिक व सीएनजी बसों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए मंथली पास की धनराशि में कमी लाई जाए। जिससे खुद की गाड़ियों की निर्भरता कम हो सके और यातायात व्यवस्था सुगम और सुचारू रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हेरिटेज जोन में कुछ बसों का संचालन कराया जाये साथ ही वीकेंड के दिनों में बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। जिससे हेरिटेज जोन में आने वाले लोगों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो भी निर्देश दिए गए हैैं, उनका समय से अनुपालन कराया जाए साथ ही परिवहन व्यवस्था की नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी की जाए। जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कुकरैल परियोजना क्षेत्र में रहने वालों के लिए विशेष कैंप आज से
मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में कुकरैल नदी के सौंदर्यीकरण के संबंध में बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। सौंदर्यीकरण परियोजना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोग, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए पात्र हैं, उनके लिए एलडीए द्वारा नगर निगम आरआर कार्यालय में 9 एवं 10 सितंबर को दो दिनों के विशेष कैंप की व्यवस्था की गई है। कैंप में कुकरैल सौंन्दर्यीकरण परियोजना के क्षेत्र में आवासित पात्र लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। पात्र लाभार्थी कैंप में आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र आदि लेकर कैंप में आनलाइन आवेदन करा सकते हैं। लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैम्प में आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए तहसील स्टाफ काउंटर की भी व्यवस्था की गई है। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शनिवार से कुकरैल नदी की साफ। सफाई के लिए टीम मौके पर जाकर सफाई अभियान चलाया जाए। बैठक में डीएम सूर्य पाल गंगवार, एलडीए सचिव पवन गंगवार भी मौजूद रहे।