लखनऊ (ब्यूरो)। नादान महल रोड स्थित नवभारत पार्क में नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग को नगर निगम लखनऊ संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस पार्किंग में 145 चार पहिया व 12 दो पहिया वाहनों की क्षमता है। इस प्रकार उक्त पार्किंग स्थल पर कुल 157 वाहन पार्क किए जा सकते हैैं।


यहां मिलेगी जाम की सुविधा
इस पार्किंग के संचालित होने से नक्खास चौराहा तथा नादान महल रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। अभी तक पार्किंग की सुविधा न होने के कारण उक्त दोनों प्वाइंट्स पर लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से लोग खासे परेशान होते हैैं।

पार्किंग एक नजर में
157 वाहनों की पार्किंग की क्षमता
145 चार पहिया वाहन पार्क हो सकते
12 दो पहिया वाहन पार्क हो सकते


व्यापार पर भी असर
अति व्यस्त मार्केट में पार्किंग की सुविधा मिलने से निश्चित रूप से इसका असर व्यापार पर भी देखने को मिलेगा। अभी प्रॉपर पार्किंग की सुविधा न होने से लोग यहां आने से कतराते थे लेकिन अब पार्किंग की सुविधा बेहतर हो गई है तो निश्चित रूप से कस्टमर्स का फुटफॉल बढ़ेगा, जिसका सीधा फायदा व्यापारियों को मिलेगा।

नीलामी की प्रक्रिया
इससे पहले एलडीए की ओर से सरोजनी नायडू पार्क स्थित भूमिगत पार्किंग स्थल निगम को हैैंडओवर किया जा चुका है। जिसके बाद हैैंडओवर के समय उक्त पार्किंग में खड़े हुए लावारिस वाहनों को सूचीबद्ध करते हुए नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है।

जलभराव की समस्या समाप्त
जोन.5 चंदर नगर स्थित आलमबाग की भूमिगत पार्किंग के बेसमेंट में हुए जल भराव की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उक्त समस्या को भी समाप्त करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैैं। इसके साथ ही नगर अभियन्ता जोन.5 को निर्देशित किया गया कि चंदर नगर की भूमिगत पार्किंग के बेसमेंट में भविष्य में किसी भी दशा में सीवरेज का जलभराव न होने पाए। इसके लिए लीकेज मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए।

लगातार होगी मॉनीटरिंग
एलडीए की ओर से जो भी पार्किंग निगम को हैैंडओवर की गई है, उनकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे वाहन पार्क करने वालों से अतिरिक्त वसूली न हो सके साथ ही पार्किंग में अगर कोई समस्या आती है तो तत्काल उसे दूर कराया जा सके। इसकी जिम्मेदारी भी संबंधित जोनल अभियंताओं को दी जा रही है।