LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यह पार्क विनीत खंड में अयप्पा मंदिर के पास स्थित ग्रीन बेल्ट की लगभग आठ एकड़ जमीन पर विकसित होगा। पार्क में किये जाने वाले सभी प्रकार के विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की डिजाइन व डाइमेंशन वास्तु के आधार पर तैयार कराये गये हैं। पार्क में सभी 12 राशि नक्षत्रों के प्रतीक स्वरूप अलग।अलग प्रजातियों के पौधे लगाकर नक्षत्र वाटिका तैयार करायी जाएगी साथ ही बरगद, पीपल, सीता अशोक, आंवला व बेल के वृक्ष लगाकर पंचवाटिका को स्वरूप दिया जाएगा।
राज्य वृक्ष लगाया जाएगा
पार्क के एक बड़े हिस्से में देश के सभी प्रदेशों के राज्य वृक्ष लगाकर सुंदर बाग तैयार कराया जाएगा। इसके अलावा क्लस्टर बनाकर औषधीय पौधे भी लगाये जाएंगे। लोग आसानी से पूरे पार्क का भ्रमण कर सकें, इसके लिए तीन एवं पांच मीटर चौड़ाई में पाथवे बनाया जाएगा।
पार्क में बनेगा अमृत कुंड
वीसी ने बताया कि पार्क में वॉटर बॉडी (अमृत कुंड) का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पार्क के उत्तरी क्षेत्र के ढालान वाले हिस्से का चुनाव किया गया है, जिससे कि सभी मौसम में कुंड का जल स्तर अनुकूल बना रहेगा। इसके अलावा पार्क में लाइब्रेरी, फूड कोर्ट, रेस्ट हॉल, किचन, स्टोर, टयलेट ब्लॉक व पार्किंग आदि का निर्माण कराया जाएगा। ये सभी विकास व सौंदर्यीकरण के कार्य लगभग 1.67 करोड़ रूपये की लागत से कराये जाएंगे, जिसके लिए निविदा आमंत्रित कर दी गयी है। निविदा खुलते ही विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा और जल्द ही शहरवासी इस अनूठे पार्क का आनंद उठा सकेंगे।
इन पेड़ों से गुलजार होगी नक्षत्र वाटिका
वीसी ने नक्षत्र वाटिका के बारे में उदाहरण देते हुए बताया कि मेष राशि के तीन नक्षत्र अश्विनी, भरणी एवं कृतिका हैं। इसमें अश्विनी के लिए कुचीला, भरणी के लिए आंवला तथा कृतिका नक्षत्र के प्रतीक स्वरूप गूलर का पौधा लगाया जाएगा। इस तरह से नक्षत्र वाटिका में जामुन, खैर, शीशम, बांस, पीपल, नागकेश्वर, वट, पलाश, पाकड़, रीठा, बेल, अर्जुन, मैलश्री, चीड़, मदार, शमी, कदम, आम, नीम व महुआ आदि प्रजाति के पौधे लगाकर पेड़ तैयार किये जाएंगे।