LUCKNOW पुस्तक प्रेमियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास उपहार लेकर आया। न्यास द्वारा सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के प्रथम तल पर पुस्तक प्रोन्नयन केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री डा। सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर केंद्र के खुलने से राजधानी एवं प्रदेश के युवा पाठकों को विशेष सुविधा मिली है। मेट्रो के अलावा हर रेलवे और बस स्टेशनों पर ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। न्यास के अध्यक्ष प्रो। गोविन्द प्रसाद शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश में मानव पूंजी में सर्वोच्च है और यह पुस्तक प्रोन्नयन केंद्र नए भारत के विचार को आकार देने के लिए युवाओं की बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाने में मददगार होगा। निदेशक युवराज मलिक ने न्यास द्वारा युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जारी युवा मेंटरशिप योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के नवोदित लेखकों को आगे बढ़ाने में काफी सहायक होगी।

विशेष 10 प्रतिशत की छूट

पुस्तक प्रोन्नयन केंद्र में 55 से अधिक भारतीय भाषाओं एवं बोलियों में विज्ञान, साहित्य, समाज, कला एवं संस्कृति, शिक्षा तथा प्रतियोगिता परिक्षाओं के विषयों से जुड़ी पुस्तकें होंगी। यहां सभी के लिए विशेष 10 प्रतिशत की छूट, मेट्रो कार्ड धारकों को 15 प्रतिशत की छूट, बुक क्लब सदस्य (आजीवन सदस्यता) को 20 प्रतिशत व हिंदी पखवाड़ा (एक से 30 सितंबर) के दौरान ¨हदी और अन्य भारतीय भाषाओं की पुस्तकों पर 20 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। आगंतुक 30 सितंबर तक सिर्फ एक रुपये में बुक क्लब की आजीवन सदस्यता का भी लाभ उठा सकते हैं। उद्घाटन पर छह से 10 सितंबर तक लखनऊ पुस्तक प्रोन्नयन केंद्र पर पुस्तक प्रेमियों को न्यास की सभी पुस्तकों पर 25 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी।