लखनऊ (ब्यूरो)। कड़ाके की ठंड के बीच जबरदस्त जोश व उत्साह के साथ लखनवाइट्स ने अपनों के संग नए साल का स्वागत किया। साल के आखिरी दिन जहां लोग दिनभर जमकर मस्ती करते दिखे। वहीं, शाम को होटल, रेस्टोरेंट आदि जगहों पर आयोजन के बीच नए वर्ष का स्वागत किया गया। साथ ही, शनिवार देर शाम तक बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिरों में जाकर वर्ष 2022 को अलविदा कहा और नए वर्ष 2023 के शुभ होने की कामना मांगी। साथ ही, नए साल के स्वागत में देर रात जमकर आतिशबजी भी हुई। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर ओर पुलिस का कड़ा पहरा बना रहा।

धूमधाम से मनाया न्यू ईयर

न्यू ईयर 2023 की सेलीब्रेशन को लेकर राजधानी के बड़े-बड़े होटलों से लेकर रेस्टोरेंट में लोग परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने पहुंचे। जहां मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गये थे। होटल मैनेजमेंट द्वारा धमाकेदार म्यूजिक और स्पेशल डिनर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में फैमिलीज ने पहुंचकर वहां न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। दूसरी ओर, समिट बिल्डिंग में भी कपल पैकेज से एंट्री दी गई। साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से रात 2 बजे तक पुलिस ने पीआरवी, पॉलीगन, पिंक स्कूटी, पिंक पैंथर की तैनाती कर रखी थी। वहीं, हर स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे भी तैनात थे।

हजरतगंज में जमकर हुई मस्ती

नए साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में युवा अपने दोस्तों संग सेलिब्रेशन के लिए राजधानी का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने देर रात तक बड़ी धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया।

पार्क रहे गुलजार

साल के आखिरी दिन जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और चिडिय़ाघर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और गुलाबी धूप में जमकर मस्ती की। वहीं बच्चों ने भी जमकर धमाचौकड़ी मचाई। इस दौरान सेल्फी का भी लंबा दौर चला।

मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

साल के आखिरी दिन लोग मंदिरों और गुरुद्वारों में भी दर्शनों के लिए पहुंचे। राजधानी के महाकाल मंदिर में बाबा का भव्य श्रंृगार किया गया। वहीं, मनकामेश्वर मंदिर, हनुमान सेतु, कानेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी मंदिरों में काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। जहां उन्होंने नर्व वर्ष की मंगलकामनाएं मांगी।