-सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जारी किए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन सदस्यों के नाम

-15 सदस्यीय फाउंडेशन में छह सदस्य बाद में किए जाएंगे नामित

रुष्टयहृह्रङ्ख : सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद, अस्पताल, रिसर्च सेंटर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित करने के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों की घोषणा कर दी। इस ट्रस्ट में अधिकतम 15 सदस्य हो सकते हैं। छह सदस्यों को बाद में यह ट्रस्ट खुद नामित करेगा। इसमें मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग व जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया जाएगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी सहित पूरे बोर्ड का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो गया था। प्रदेश सरकार ने पूरे बोर्ड को पिछले दिनों छह महीने का विस्तार दिया था। बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि अयोध्या में देने का आदेश दिया था। इस साल फरवरी में ही बोर्ड ने अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि स्वीकार करते हुए इसमें मस्जिद, रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी एवं अस्पताल सहित अन्य जन सुविधाएं विकसित करने के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल ट्रस्ट का गठन किया था। उस समय ट्रस्ट के सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं हुई थी।

बोर्ड के सीईओ संस्थापक ट्रस्टी रहेंगे

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बुधवार को अध्यक्ष सहित नौ सदस्यों की घोषणा कर दी। बोर्ड के चेयरमैन जुफर अहमद फारूकी ने बताया कि इसमें वे खुद मुख्य ट्रस्टी व अध्यक्ष होंगे। बोर्ड के सीईओ संस्थापक ट्रस्टी रहेंगे। लखनऊ के अतहर हुसैन को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा गोरखपुर के अदनान फारुख शाह, मेरठ के फैज आफताब, लखनऊ के मो। जुनैद सिद्दीकी, बांदा के शेख सैदुज्जमां, लखनऊ के मो। राशिद व इमरान अहमद शामिल हैं। ट्रस्ट ने अतहर हुसैन को अपना प्रवक्ता भी बनाया है।