50 मोबाइल नंबर न्यूसेंस क्रिएट करने पर किए गए बंद

51 मोबाइल नंबर गाली-गलौज करने पर किए गए बंद

151 सीआरपीसी के तहत भी लिया जा रहा है एक्शन

- 15 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 के बीच ब्लॉक किए गए 517 नंबर

- करीब 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई दर्ज

LUCKNOW :

लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए यूपी सरकार ने डायल 112 सेवा शुरू की है। रोज इस सेवा से हजारों लोगों को तत्काल पुलिस मदद पहुंचा रही है। इस सेवा से क्राइम पर भी कंट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डायल 112 पर कभी मसकरी तो कभी भड़ास निकालने के लिए कॉल कर रहे हैं। फर्जी कॉल व न्यूसेंस क्रिएट करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को न सिर्फ 'नौ दो ग्यारह' किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत एक्शन भी लिया जा रहा है।

रिस्पांस टाइम पर पड़ता है असर

डायल 112 पर कॉल करने वाले पीडि़तों की मदद के लिए तत्काल पुलिस रिपोर्टिग व्हीकल मौके पर पहुंची है। गलत सूचना देने पर पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों का समय बर्बाद होता है। जिसके बाद वह उसकी रिपोर्टिग हेड क्वार्टर पर करते हैं। इस दौरान उसी एरिया से दूसरी कॉल आने पर पीआरवी के रिस्पांस टाइम पर फर्क पड़ता है।

30 पर कराई गई एफआईआर

डायल 112 के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि फेक सूचना या न्यूसेंस क्रिएट करने वालों और कॉल करके गाली गलौज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 30 लोगों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है और उनके खिलाफ सीआरपीसी 151 के तहत एक्शन भी लिया जा रहा है। जिन नंबरों से लगातार ऐसी कॉल आ रही हैं, उन्हें चेतावनी दी जा रही है और उनके नंबर भी बंद कराए जा रहे हैं।

डायल 112 पर गलत सूचनाएं देने या गाली गलौज करने वालों पर एक्शन शुरू कर दिया गया है। उनके मोबाइल नंबर भी बंद कराए जा रहे हैं।

असीम अरुण, एडीजी डायल 112

यहां से आ रहीं अधिक फेक कॉल

कानपुर देहात

आगरा

चंदौली

मुज्जफरनगर

शिकायतें और एक्शन

ब्लॉक किए गए फोन नंबर- 517

गाली गलौज करने के मामले- 51

न्यूसेंस क्रिएट के मामले- 50

आईपीसी की धारा में केस दर्ज- 30

नोट- आंकड़े 15 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक

केस 1

शिकायत

पत्नी के शराब पीकर मार-पीट करने व झूठी सूचना देना कि बीबी घर से भाग गई है। जबकि बीबी घर पर ही रहती है।

एक्शन

झूठी सूचना देने पर कॉलर के खिलाफ थाने पर 151 सीआरपीसी की वैधानिक कार्रवाई की गई।

केस 2

शिकायत

कॉलर ने सूचना दी कि लोग झगड़ा कर रहे हैं।

एक्शन

झूठी सूचना देने पर कॉलर के खिलाफ थाने पर 151 सीआरपीसी की वैधानिक कार्रवाई की गई।

केस 3

शिकायत

कॉलर ने बताया कि मेरे पिता जी खाना नहीं दे रहे झगड़ा हो रहा है।

एक्शन

झूठी सूचना देने पर कॉलर के खिलाफ थाने पर 151 सीआरपीसी की वैधानिक कार्रवाई।

केस 4

शिकायत

कॉलर ने बताया कि तीन बच्चों का अपहरण हो गया है।

एक्शन

शिकायतकर्ता की उम्र 90 वर्ष से अधिक होने पर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।