- केजीएमयू ने जारी की 44 स्टूडेंट्स और दो डॉक्टर्स की मेडल लिस्ट

- दीक्षांत समारोह में इस बार लड़कों का रहेगा दबदबा

LUCKNOW: केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में इस बार लड़कों का दबदबा रहेगा। केजीएमयू प्रशासन ने 21 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत में दिये जाने वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी है। कुल 44 स्टूडेंट्स और दो डॉक्टर्स को मेडल दिये जाएंगे। नितिन भारती को प्रतिष्ठित चांसलर मेडल समेत सर्वाधिक 17 मेडल दिये जाएंगे। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर चीफ गेस्ट वर्चुलअी शामिल होंगे जबकि अध्यक्षता गवर्नर और चांसलर गवर्नर आनंदीबेन पटेल होंगी।

इनको मिलेगा मेडल

एमबीबीएस स्टूडेंट नितिन गुप्ता को अधिक नंबर पर चांसलर मेडल और हिवेट गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। नितिन को 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 सर्टिफिकेट, 2 बुक प्राइज और 2 कैश प्राइज सहित कुल 17 अवार्ड दिये जाएंगे। वहीं आकांक्षा को 7 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 2 कैश प्राइज सहित कुल 10 अवार्ड दिए जाएंगे। वहीं अंजली सिंघल को 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 कैश प्राइज समेत कुल 6 अवार्ड और बीडीएस अंजली मल्ल को कुल 7 गोल्ड मेडल दिये जायेंगे।

इनको भी मिलेगा अवार्ड

आदेश हनुमंत पालेकर को प्रो। एनसी मिश्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल, हर्ष शनिश्वर को डॉ। बीआर अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, सुबोध ओमप्रकाश को डॉ। एएम कर सेंटेनरी गोल्ड मेडल, हरमोहन साहू को स्व। सूत्ते नाग गोल्ड मेडल, कौशल कुमार गुप्ता को प्रो। टीसी गोयल गोल्ड मेडल, प्रशांत बाफना को डॉ। सिद्धार्थ कुमार दास गोल्ड मेडल, रोहन दीगारसे को सुरसरी दयाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, आशीष तिवारी को डॉ। रवि कांत गोल्ड अवार्ड, सोनल रत्‍‌नाकर को प्रो। वीनिता दास गोल्ड मेडल और डॉ। जॉय मुखर्जी गोल्ड मेडल, आयुषी शुक्ला को डॉ। एनबी दास मेमोरियल गोल्ड मेडल और देओ राती गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल, मयंक मिश्रा को जीडी श्रीवास्तव, शांति देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, अंकिता सिंह को डॉ। एनएन गुप्ता गोल्ड मेडल, निरज वर्मा को सूरत कुमारी लाल गोल्ड मेडल, राहुल को स्व। पुष्पा शर्मा गोल्ड मेडल, अंकिता सिंह को एमडी पीजी गोल्ड मेडल इन कम्यूनिटी मेडिसिन अवार्ड दिया जायेगा।

इन्होंने भी मारी बाजी

सुकृति को ठाकुर दास भाटिया मेमोरियल गोल्ड अवार्ड, प्रिया दीक्षित को प्रो। आरपी बडोला सेंटेनरी गोल्ड मेडल, अर्पूव गुप्ता को डॉ। रश्मि मेमोरियल गोल्ड अवार्ड, शौर्य वर्मा को डॉ। गिरिश चंद्र फाउंडेशन गोल्ड मेडल, शैलजा मिश्रा को डॉ। बलजीत भाटिया मेमोरियल गोल्ड मेडल, दीपा अग्रवाल को प्रो। अविनाश कुमार गोल्ड मेडल, सूर्याश द्विवेदी को साइकियाट्री अल्यूमनी गोल्ड मेडल, श्रेय महेश को प्लेटिनम जुबली गोल्ड मेडल, अभिलाषा कुमारी को ठाकुर उल्फत सिंह गोल्ड मेडल और डॉ। रघुवंशी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल, अजय कुमार यादव को बाबू काशी राम मेडल, रिचा त्यागी को प्रो। आरएन टंडन गोल्ड अवार्ड, प्रवीण पांडेय को चतुर्वेदी चंद्रा सत्य प्रकाश मेमोरियल गोल्ड मेडल, शुभम श्रीवास्तव को डॉ। बीएन सिन्हा गोल्ड मेडल, नीशिथ अग्रवाल को पं। शीतला चरण बाजपेयी गोल्ड मेडल, रेतिल सौरभ को उत्पलक्ष्मी नायर गोल्ड मेडल, रोहित गुरनानी को पद्मश्री डॉ। सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, राहुल कुमार तिवारी को पद्मश्री सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, शैलेंद्र गौतम को पं। गोविंद प्रसाद शुक्ला कैश प्राइज, सोहमत को प्रो। एनके अग्रवाल गोल्ड मेडल, स्वरारदेकर अनुरूध विजय को डॉ। अश्विनी कुमार धोबाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, गीतिका गुप्ता को लेट श्रीमति विद्या टंडन गोल्ड मेडल, आशुतोष श्रीवास्तव को को डॉ। प्रदीप जयना गोल्ड मेडल, आंचल गुप्ता को पद्मश्री डॉ। सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, एकता वर्मा को पद्मश्री डॉ। सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, डॉ। यश जगधारी को स्कालरशिप बाय स्व। डॉ। जान्हवी दत्त पांडे, डॉ। आरसी आहुजा को को डॉ। केबी भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकेल्टी मेंबर 2019 और डॉ। आरके सरन को को डॉ। एसके भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकेल्टी मेंबर 2020 से नवाजा जाएगा।

बॉक्स

शिक्षकों ने किया रिहर्सल

केजीएमयू में दीक्षा समारोह का रिहर्सल कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इस बार सभी संकाय सदस्यों के बजाय सिर्फ कुलपति, रजिस्ट्रार, सभी डीन, विभागाध्यक्ष व कार्यपरिषद के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रहेंगे। वह वर्चुअली भाग लेंगे। राज्यपाल व चिकित्सा शिक्षा मंत्री समारोह में मौजूद रहेंगे। रिहर्सल में डॉक्टर राज्यपाल और मंत्री की भूमिका में आए। साथ ही मेधावियों को आभासी मेडल पहनाकर अभ्यास किया।

कोट

1. अवार्ड मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। आगे एमडी के लिए रेडियो डायग्नॉसिस, डर्माटोलॉजी मेडिसिन के बारे में सोचा है। साथ ही कैंसर की फील्ड में काफी कुछ करना है। ऐसे में आंकोलॉजी में जाना है ताकि कैंसर पेशेंट की मदद कर सकूं।

- डॉ। नितिन भारती, चांसलर मेडल अवार्डी

2. मेडल मिलने की खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। घर पर सभी लोग बेहद खुश हैं। आगे पैथोलॉजी या माइक्रोबॉयोलॉजी फील्ड में जाने की सोच रही हूं। फिलहाल हर आप्शन खुले हैं।

- डॉ। आकांक्षा त्यागी, प्रो। यूसी चतुर्वेदी गोल्ड मेडलिस्ट

3. अवार्ड पाकर काफी खुशी हो रही है। पीजी कर प्रोस्थोडांटिक्स मे जाना है। इंटर्नशिप कर रही हूं। फादर पिपराईच में ब्लॉक प्रमुख हैं। पूरा परिवार मेरी सफलता पर काफी खुश है।

- डॉ। अंजली मल्ल, गोल्ड मेडल अवार्डी