लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि यातायात माह एक माह ही नहीं बल्कि पूरे साल मनाना चाहिए। इससे लोगों में जागरूकता आती है। लोग रोड सेफ्टी के लिए सजग होते हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जल्द ही इंटरनेशनल कमेटी से शहर की सड़कों का निरीक्षण कराया जाएगा। कमेटी पहले रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने कहा कि मुख्य मार्ग पर बने गेस्ट हाउस की पार्किंग लोग अन्य कार्यों में प्रयोग कर रहे हैं। इसने खिलाफ भी कार्रवाई जल्द ही अभियान चलाकर की जाएगी। इसकी वजह से काफी दिक्कतें होती हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में किया गया। इस दौरान रोड सेफ्टी एक्सपर्ट सुमित मिश्रा, सैय्यद एहतेशाम और पंकज शर्मा ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी।


दोबारा अतिक्रमण करने पर दर्द होगा मुकदमा
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि शहर के अमीनाबाद, आलमबाग और भूतनाथ मार्केट तीन बाजार पहले फेस में चुनी गई हैं। इसके लिए जिलाप्रशासन, पुलिस, नगर निगम और स्थानीय लोगों की कमेटी बनाई जा रही है। जल्द ही यह कमेटी सड़क पर उतर कर काम करेगी। इसके तहत सड़कों पर जहां अतिक्रमण के कारण जाम लग रहा है। वहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके बाद कमेटी के लोगों को अतिक्रमण न लगे इसकी जिम्मेदारी लिखापढ़ी में दी जाएगी। दोबारा अतिक्रमण लगा तो लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त रंजन कुमार, डीएम अभिषेक प्रकाश और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी और जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया के साथ हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

पुलिस के बेड़े में लेजर स्पीड राडार
ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में लेजर स्पीड राडार को शामिल किया गया है। इस यंत्र एक अत्याधुनिक कैमरा लगा है। पुलिस कर्मी मुख्य रोड पर स्टैंड पर लगाकर खड़ा करेंगे। इसके बाद करीब एक किमी दूर सामने से आ रही गाडय़िों की रफ्तार मानक से अधिक होने पर उनका आटो चालन कर हो जाएगा। इसके अलावा स्पीड गन से 500 मीटर दूर सामने से आ रही गाडय़िों का चालान किया जा सकता है। दोनों यंत्र ट्रैफिक पुलिस के पास आ गए हैं। कार्यक्रम के दौरान इन्हें स्टाल पर रखकर लोगों को जानकारी दी गई।