लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम ने पहले से रजिस्ट्रेशन कराने संबंधी अनिवार्यता को तत्काल रूप से समाप्त कर दिया है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन लोगों के सेकंड डोज़ ड्यू हो गए हैं और उन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, उनके लिए 28 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक 5 दिनों का सघन अभियान चलाया जाए। जिन लोगों ने अभी तक पहली डोज़ भी नहीं ली है, उनको भी इस अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कॉमन साइट्स जैसे बैंक, राशन शाप, हाट बाजार व मेला साइट आदि पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए।

ये डिटेल भी सामने आई
डीएम ने बताया कि जनपद में 37 लाख 44 हजार 135 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 50 लाख 26 हजार 848 डोज़ लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं। जिसमे 32 लाख 55 हजार 772 (86.95 प्रतिशत) लाभार्थियों को पहली डोज़ एवं 17 लाख 71 हजार 076 (47.30 प्रतिशत) लाभार्थियों को सेकंड डोज़ दी जा चुकी है।