- 212 गांव नगर निगम की सीमा में

- 568 वर्ग किमी तक हो गया निगम का दायरा

- 310 वर्ग किमी ही था पहले यह दायरा

- दिसंबर 2019 में नगर निगम में शामिल हुए थे 88 गांव

-4 से 5 लाख आबादी है कुल 88 गांवों की

- नगर निगम सीमा में शामिल हुए 88 गांवों का मामला

- सफाई व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के बाद ही टैक्स लिया जाएगा

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख नगर निगम सीमा में शामिल हुए 88 गांवों में रहने वाले लोगों पर फिलहाल टैक्स का कोई भार नहीं पड़ेगा। निगम प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि पहले डेवलपमेंट से जुड़े कार्य कराए जाएंगे, फिर टैक्स लिया जाएगा। खास बात यह भी है टैक्स संबंधी कैलकुलेशन नए वित्तीय वर्ष में ही किया जाएगा।

डेवलपमेंट प्लान तैयार

निगम प्रशासन की ओर से उक्त गांवों में विकास कार्य कराने के लिए डेवलपमेंट प्लान तैयार करा लिया गया है। सबसे पहला फोकस सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर किया जा रहा है। इसके साथ ही बेहतर रोड, नाली और जल निकासी की व्यवस्था पर भी फोकस किया जा रहा है।

एक-एक गली में सर्वे

विकास कार्य कराए जाने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से गांवों की हर एक गली में सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में रहने वाले लोगों से समस्याओं को लेकर विचार विमर्श भी किया जा रहा है। जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें भी दूर किया जाएगा।

बॉक्स

ये 88 गांव शामिल

जेहटा, सैथा, अलीनगर, नरहरपुर, घैला, अल्लू नगर डगुरिया, ककौली, मुतक्कीपुर, रायपुर, भिठौली खुर्द, मोहिउद्दी, खरगपुर जागीर तिवारीपुर, मिर्जापुर, सैदपुर जागीर, रसूलपुर कायस्थ, उत्तर धौना, गणेशपुर रहमानपुर, सेमरा, शाहपुर, सरायशेख, टेराखास, लौलाई, निजामपुर मल्हौर, हासेमऊ, भरवारा, लोनापुर, चंदियामऊ, भैसोरा, खरगापुर, अलीनगर खुर्द, अशरफ नगर, रसूलपुर इठुरिया, बिजनौर, नटकुर, मीरानपुर पिनवट, अमौसी तथा अनौरा, कलिया खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, सदरौना, सरोसा भरोसा, नरौना आदि।

कोट

अभी फिलहाल निगम की ओर से कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है। विकास कार्य होने के बाद ही टैक्स संबंधी कदम उठाए जाएंगे।

अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम