लखनऊ (ब्यूरो)। अब रोडवेज की बसों में यात्रियों को सफर में अधिक समय नहीं लगा करेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम कई रूटों पर नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू करने की तैयारी में है। ऐसे में, हर बस अड्डे पर इन बसों को नहीं रुकना होगा। रोडवेज के बस बेड़े में शामिल होने वाली नई बसों को देखते हुए परिवहन निगम ने यह तैयारी की है। नई बसों के संचालन को लेकर सर्वे किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही, सभी क्षेत्रों के एआरएम से पूछा गया है कि उनके क्षेत्र से संचालन के लिए कितनी बसों की आवश्यकता है।

ट्रायल में हिट हुई थी दिल्ली सेवा

रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ से दिल्ली रूट पर नॉन स्टॉप बस सेवा का ट्रायल ही शुरू हुआ था कि इसमें यात्रियों भीड़ जुटने लगी। इस समय दिल्ली के लिए चार बसें नॉन स्टॉप चल रही हैं। रात्रिकालीन इन बसों में 50 प्रतिशत सीटें हमेशा बुक रहती हैं। इसको देखते हुए कई अन्य रूटों पर भी नॉन स्टॉप बस सेवा का संचालन शुरू करने की तैयारी है। वर्ष 2018-19 में 606 नई बसें लाई गई थीं। संचालन के लिए इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया गया। बसों की कमी के देखते हुए इन बसों को सभी बस अड्डों पर रोकना अनिवार्य किया गया था।

इन रूटों पर नॉन स्टॉप बसें चलाए जाने की तैयारी

लखनऊ से आगरा, लखनऊ से गोरखपुर, लखनऊ से बरेली, लखनऊ से वाराणसी, लखनऊ से प्रयागराज, लखनऊ से अयोध्या, लखनऊ से लखीमपुर, लखनऊ से बहराइच।

यात्रियों की सुविधा के लिए कई रूटों पर नॉन स्टॉप बस सेवा के संचालन की तैयारी है। नई बसों के आने के बाद इन्हें नॉन स्टॉप बस सेवा में शामिल किया जाएगा। इससे सफर में समय कम लगेगा तो यात्री रोडवेज बसों का रुख करेंगे।

-आरपी सिंह, एमडी, परिवहन निगम