लखनऊ (ब्यूरो)। सभी बोड्र्स ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स की हायर एजुकेशन में दाखिले को लेकर टेंशन बढ़ गई है। एक तरफ जहां स्टूडेंट्स को मेरिट हाई होने की टेंशन है, तो वहीं दूसरी ओर सीट्स की उपलब्धता और मौकों को लेकर भी उनका तनाव बढ़ रहा है। हालांकि, एक्सपट्र्स का कहना है कि 12वीं के बाद मौकों की कोई कमी नहीं है। ट्रेडिशनल ग्रेजुएशन कोर्सेज के साथ-साथ कई इमरजिंग सेक्टर हैं जहां स्टूडेंट्स अपना करियर बना सकते हैं। इनमें डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस और फार्मेसी से जुड़े कोर्सेस को लेकर स्टूडेंट्स का रुझान लगातार बढ़ रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने ऐसी ही इमर्जिंग फील्ड्स, शहर में सीटों की स्थिति समेत तमाम पहलुओं पर एक्सपट्र्स से बात कर जानी उनकी राय।

चार स्टेट यूनिवर्सिटीज में 10 हजार सीट्स भी नहीं

शहर में सात स्टेट यूनिवर्सिटीज हैं। संगीत की पढ़ाई के लिए भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, मेडिकल फील्ड के स्टूडेंट्स के लिए आरएमएलआईएमएस और केजीएमयू। इसके अलावा ग्रेजुएशन व दूसरे कोर्सेस के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी, डॉ। अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, डॉ। शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय। 12वीं के बाद हायर एजुकेशन में जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के मुकाबले इन यूनिवर्सिटी में सीट्स बेहद कम हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स की सीटों की बात करें तो यह संख्या लगभग 4500 के करीब है। वहीं, एकेटीयू के दो शहर के दो कॉलेजों आईईटी में बीटेक की पांच ब्रांच में 450 से 500 के बीच और आर्किटेक्चर कॉलेज में बीआर्क में 100 के करीब सीट्स हैं। इसी तरह केएमसी में 2380 और डॉ। शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 700 से अधिक सीट्स हैं। जिन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में दाखिले का मौका नहीं मिल पाता हैं वे एलयू, एकेटीयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिजनेस एनालिस्ट और डेटा साइंस भी है इमर्जिंग

एक्सपट्र्स की माने तो इंटरमीडिएट में पास हुए स्टूडेंट्स में से 50 से 55 फीसदी स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन करते हैं। बाकी के स्टूडेंट्स कुछ कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी, बाहर पढऩे जाने और प्रोफेशनल कोर्स की ओर जाते हैं। करियर काउंलर प्रो। विवेक मिश्रा का कहना है कि ट्रेडिशनल ग्रेजुएशन कोर्स के साथ ऑनर्स कोर्स तो हिट हैं हीं कुछ इमर्जिंग करियर ऑप्शन को स्टूडेंट्स काफी पसंद कर रहे हैं। साइंस से इंटर करने वाले स्टूडेंट्स डेटा एनालिस्ट, आर्किटेक्चर, एविएशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एथिकल हैकिंग, मर्चेंट नेवी इंडस्ट्रियल डिजाइन, फिजिकल साइंसेज बढिय़ा विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फरेंसिक साइंस, बायोकेमिस्ट्री, मीटरोलॉजी के साथ फार्मेसी में अच्छे विकल्प हैं।

बीबीए इन कंप्यूटर साइंस भी देगा विकल्प

कॉमर्स के स्टूडेंट्स बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए व बीबीए ऑनर्स के अलावा बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बैचलर ऑफ कॉमर्स इन बैकिंग एंड इंश्योरेंस, बैचलर ऑफ कॉमर्स इन फाइनेंशियल मार्केट, बीबीए इन कंप्यूटर अप्लीकेशन के अलावा इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स भी बेहतर विकल्प होगा।

शहर में मिलेंगे विकल्प

शहर का केएमसी बीकॉम ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी स्टेटिस्टिक्स, बीटेक कंप्यूटर साइंस विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीटेक इन सिविल एंड एन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग, बीटेक ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एआई कोर्स ऑफर कर रहा है। एलयू में बीए एनईपी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीए एनईपी या बीए एनईपी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, ओरिएंटल संस्कृत-शास्त्री, बीकॉम ऑनर्स 6 सेमेस्टर, बीकॉम एनईपी एनईपी 4 वर्षीय, एलएलबी इंटीग्रेटेडट, बीवोक रेनेन्युबल एनजी, बीएससी एग्रीकल्चर, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट-पेंटिंग, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट-अप्लाइड आर्ट, बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट-स्कल्पचर: बीएफए टेक्सटाइल डिजाइन, डीफार्मा, बीईएलईडी कोर्स ऑफर कर रहा है।

कॉलेजों में भी मिलेंगे मौके

यूनिवर्सिटीज के अलावा शहर के कॉलेजों में भी आवेदनों के लिए बेहतर मौके हैं। शहर में नेशनल पीजी कॉलेज यूजी में कई कोर्स ऑफर कर रहा है। इसमें वोकेशनल कोर्स भी शामिल हैं। एलयू के साथ शहर के 175 कॉलेज संबद्ध हैं, जिनमें स्टूडेंट्स को आवेदन के मौके मिल रहे हैं। शहर समेत अन्य जिलों से एलयू के साथ 550 कॉलेज एफिलिएट हैं, वहीं एकेटीयू के साथ यह संख्या 750 के करीब है।

एनईपी और वोकेशनल कोर्स से हुआ बदलाव

करियर काउंसलर डॉ। आशुतोष का कहना है कि एनईपी 2020 के बाद कोर्सेस की संरचना में बदलाव हुआ है। मेजर व माइनर के साथ वोकेशनल कोर्स के ऑप्शन से स्टूडेंट्स अपने करियर को रोजगारपरक बना सकते हैं।

टोटल इंटर के स्टूडेंट्स पास: 63797

यूपी बोर्ड: 35900

सीबीएसई बोर्ड: 17236

आईएससी: 10661