लखनऊ (ब्यूरो)। जोन 1 में रेजीडेंसी चौराहे के पास, दयानिधान पार्क के पास, बस डिपो रेजीडेंसी के पास, सिविल कोर्ट के पास, झंडी पार्क नगर निगम के पास से मलबा उठाया गया। जोन दो में लगभग 12.20 टन मलबा उठाया गया और भवन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए तीन हजार जुर्माना वसूला गया। जोन तीन में हुसैनगंज, डालीगंज, निराला नगर व सेक्टर एल, चंद्रलोक अलीगंज से लगभग 23 टन मलबा उठवाया गया। जोन छह में 21 टन मलबा उठवाते हुए भवन स्वामियों से 1500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जोन 7 अंतर्गत इंदिरा नगर के विभिन्न स्थलों से लगभग 475 टन मलबा उठवाया गया।
यहां हुआ पानी का छिड़काव
निगम प्रशासन की ओर से एयर क्वालिटी कंट्रोल करने के लिए मकबूलगंज, कुकरैल पिकनिक स्पॉट, इंजीनियरिंग कॉलेज, नरपतखेड़ा, विधान सभा रोड, सुंदरबाग, घसियारी मंडी, हुसडिय़ा चौराहा, आईटी चौराहा, तेजीखेड़ा, मीना बेकरी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, टेढ़ी पुलिया, अमीनाबाद, शिवाजी मार्ग, नाका हिंडोला, टिकैटगंज आदि एरियाज में स्प्रिकलिंग मैकेनिकल रोड स्वीपिंग तथा टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव कराया गया।