लखनऊ (ब्यूरो)। कोरोना का संक्रमण राजधानी में लगातार फैलता जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 682 मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।


382 में हल्के लक्षण
हल्के लक्षण आने पर भी लोग लगातार जांच करवा रहे हैं। जिसमें 382 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 279 ऐसे लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। वहीं 7 हेल्थ केयर वर्कर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


यहां भी मिले संक्रमित
सर्जरी से पहले कोविड जांच के दौरान 98 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो राजधानी में सर्जरी से पूर्व जांच करवाने वाले मरीजों व तीमारदारों की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक राजधानी में सैंपलिंग की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जो भी संक्रमित मिल रहे है उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव निकल रहे है।



कहां मिले कितने संक्रमित
एरिया मरीज
अलीगंज 397
चिनहट 385
इंदिरानगर 246
आलमबाग 213
सिल्वर जुबिली 178
सरोजनीनगर 139
टूडियागंज 137
रेडक्रास 98
ऐशबाग 78
एनके रोड 63
बीकेटी 36