लखनऊ (ब्यूरो)। पर्यटक और आम जनता एसी बसों से राजधानी के प्रमुख दार्शनिक स्थलों को देख सकेंगे। यात्रियों के लिए प्रत्येक सप्ताह के दो दिवसों यानि शनिवार एवं रविवार को लखनऊ दर्शन के नाम से इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन किया जाएगा। यह फैसला मंडलायुक्त, लखनऊ मंडल एवं अध्यक्ष, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। लखनऊ दर्शन के तहत राजधानी के ऐतिहासिक जगहों पर घुमाया जाएगा। जिसके तहत रवींद्रालय, रेजीडेंसी, शहीद स्मारक, नक्षत्रशाला, बारादरी, हाथी पार्क, गौतमबुद्ध पार्क, इमामबाड़ा, रूमी गेट एवं पिक्चर गैलरी आदि स्थानों को यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया।

10 लाख तक मिल सकेगा मुआवजा
बैठक के दौरान लखनऊ नगर के सामान्य श्रेणी के यात्रियों को नगरीय बसों में 36 एकल ट्रिप तथा महिलाओं, छात्रों एवं वरिष्ठ नागरिकों को 32 एकल ट्रिप यात्रा किराया मूल्य के आधार पर एमएसटी निर्गत किये जाने, सिटी बस में मोटर दुर्घटना के लंबित वादों (मृतक के प्रकरणों) में अधिकतम धनराशि 5 लाख रुपये के स्थान पर 10 लाख रुपये तक आयोजित लोक अदालतों के माध्यम से सुलह-समझौते के माध्यम से प्रकरण का निस्तारण कराये जाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नगरीय बसों की मरम्मत के लिए कलपुर्जो के क्रय में पारदर्शिता बनाये रखने की दृष्टि से सेवा प्रदाताओं के चयन को फर्मो का पैनल बनाये जाने के लिए फर्मो का पंजीकरण कराये जाने तथा वाहन निर्माताओं द्वारा अधिकृत फर्मों, वाहन निर्माताओ के ओरिजलन इक्यूपमेंट मैन्युफैक्चरर या उनके अधिकृत भारत सरकार के संस्थान एएसआरटीयू के रेट कांट्रैक्ट के आधार पर कार्यवाही किये जाने पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा वन यूपी वन कार्ड की सुविधा के तहत नगरीय बसों में यात्रा के दौरान निर्धारित किराये में 10 प्रतिशत छूट की सुविधा मिलेगी।