लखनऊ (ब्यूरो)। डिप्टी सीएम और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा बीते दिनों केजीएमयू निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा सुधार की दिशा में काम किया जा रहा है। प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक, फोन द्वारा अप्वाइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब एक और वैकल्पिक फोनलाइन 0522353933 की शुरुआत की गई है। साथ ही, मरीज पुराने नंबर 0522225880 पर कॉल करके भी अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते है। किसी कारणवश फोन न लगने की स्थिति में मरीज 8887019134 नंबर पर एसएमएस करके अगले दिन की ओपीडी अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। ये सेवायें केजीएमयू के कॉल सेंटर में सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक उपलब्ध हैं।

लोहिया में बिजली गुल, मरीज परेशान

लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में गुरुवार को काफी देर के लिए बिजली चले जाने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10:30 बजे अचानक बिजली चले जाने से मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर दवा और जांच काउंटर तक परेशानी झेलनी पड़ी। कई मरीज खून से जुड़ी जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी परेशान रहे। जब करीब 45 मिनट बाद बिजली आई, तब मरीजों ने राहत की सांस ली। एमएस डॉ। विक्रम सिंह के मुताबिक, इनवर्टर व जनरेटर बैकअप था, जिसकी वजह से वार्ड में मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं, ओपीडी में सभी मरीजों को देखा गया।

लोहिया में दलाली मामले में एक डॉक्टर निलंबित

लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में डॉक्टर और दलाल की चैट वायरल होने के बाद संस्थान प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को दलाली के आरोप में एक रेजिडेंट डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही, दो अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों को भी इमरजेंसी से हटाकर दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा, इमरजेंसी क्षेत्र में तैनात करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करते हुए एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। एमएस डॉ। विक्रम सिंह के मुताबिक, संस्थान की निदेशक डॉ। सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी को एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी करनी है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। मामले को लेकर जांच शुरू की जा चुकी है।