- शनिवार को जारी रिपोर्ट में दर्ज हुई 13 मौतें

- 27 संक्रमित और 28 हुए डिस्चार्ज

LUCKNOW: राजधानी में बीते कई दिनों से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ा हुआ देखने को मिल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पुरानी कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा जोड़ा जा रहा है। यानि डेथ ऑडिट होने के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते पांच दिनों में कुल 53 मौतें दर्ज की गई है। जिसमें, 45 से अधिक मौत के पुराने आंकड़े दर्ज हुये हैं। शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 13 मौतें कोरोना की वजह से हुई है। राजधानी में इसी के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,547 हो गया है। हालांकि सीएमओ का कहना है कि महज एक मौत हुई है। बाकि आंकड़ा अस्पतालों द्वारा डाटा अपडेट करने के कारण संख्या बढ़ी है जबकि बीते पांच दिनों में कुल पांच मौतें हैं। बाकि आंकड़ा अस्पतालों द्वारा अपडेट किया गया है।

370 एक्टिव केस राजधानी में

वहीं दूसरी ओर शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 28 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं राजधानी में कोरोना के 370 एक्टिव केसेस रह गये हैं, जिसमें करीब 125 मरीज होम आईसोलेशन में हैं।