लखनऊ (ब्यूरो)। बलरामपुर अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एमआरआई मशीन लगाई जानी थी। इसके लिए भवन भी तैयार हो गया है। अप्रैल में यहां एमआरआई मशीन लगाए जाने का आदेश हुआ था। लेकिन मशीन अभी नहीं लग सकी है। जिससे मरीज निजी लैब मेंं जाकर जांच कराने के लिए मजबूर हैं। बलरामपुर अस्पताल में रोज दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं और करीब 25 मरीजों को रोज एमआरआई जांच लिखी जाती है। संस्थान में एमआरआई मशीन चलाने के लिए तीन एक्सरे टेक्नीशियन को लोहिया संस्थान में तीन माह की ट्रेनिंग भी दिलाई जा चुकी है। अस्पताल के निदेशक डॉ। आलोक कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक एमआरआई मशीन लगते ही जांच शुरू कर दी जाएगी।

************************************

एचएएल पोस्ट कोविड अस्पताल बंद

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। इसे देखते हुए शासन ने सरोजनी नगर स्थित एचएएल यूपी पोस्ट कोविड अस्पताल को बंद करने का निर्णय लिया है। यहां लगे उपकरण दूसरे सरकारी अस्पतालों को जरूरत के अनुसार दिए जाएंगे। एचएएल यूपी पोस्ट कोविड अस्पताल में 255 बेड की व्यवस्था थी। साथ ही यहा ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और स्थाई व अस्थाई कई उपकरण आदि लगे हैं। जिन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगी। जिसमें सिविल, लोकबंधु, बलरामपुर, झलकारीबाई अस्पताल, स्वास्थ्य भवन और सीएमओ कार्यालय शामिल हैं। उपकरणों के बंटवारे के लिए डॉ। रेनू श्रीवास्तव, निदेशक चिकित्सा उपचार स्वास्थ्य भवन की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

ये उपकरण लगे हुए हैं

- ऑक्सीजन सिलेंडर

- बाई पेप मशीन

- बेड

- स्टे्रचर

- व्हील चेयर

- पल्स ऑक्सीमीटर

- पीपीई किट

नोट- इसके अलावा कई अन्य उपकरण भी लगे हैं।

************************************

सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन

जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। जिसमें गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं। आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 4500 लोगों ने इस मेला का लाभ उठाया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 25 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 121 लोगों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें सब निगेटिव आए।

************************************

विकास बने केजीएमयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

केजीएमयू कर्मचारी परिषद के चुनाव सफलतापूवर्क संपन्न हो गये। जहां 12 पदों के लिए कुल 34 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। परिषद का चुनाव, मुख्य अधिकारी एसए अब्बास और सह-चुनाव अधिकारी राकेश कुमार की देखरेख में हुआ। अध्यक्ष पद के लिए विकास सिंह विजयी घोषित हुए, जबकि उपाध्यक्ष पद पर केपी श्रीवास्तव, अतुल उपाध्याय और सोनू वाल्मीकि विजेता बने। इसके अलावा, महामंत्री पद पर अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष पद उमाशंकर, मंत्री पद पर अमित सिंह, सयुंक्त मंत्री पद पर प्रतिक्षा सोनकर, खालिद अख्तर, छोटे लाल विजयी हुए। प्रचार मंत्री सुभाष चंद्र और संगठन मंत्री राजेश कुमार को चुना गया।