लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की चार प्रमुख झीलों और एक तालाब की तस्वीर बदलने जा रही है। इनके डेवलपमेंट की कार्ययोजना तैयार हो गई है और एक दो झीलों पर काम भी शुरू हो गया है। मंडलायुक्त स्तर से डेवलपमेंट संबंधी कार्यों की मॉनीटरिंग की जा रही है।

दो झीलों पर डेवलपमेंट शुरू

एल्डिको कॉलोनी साउथ सिटी स्थित उद्यान झील 1 और उद्यान झील 2 में झीलों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। झीलों के आसपास पौधरोपण, बेंच व हाई मास्क लाइट लगाई जा रही हैं। झीलों के घाट पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। वाकिंग ट्रैक भी डेवलप किया जा रहा है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि झीलों के निर्माणाधीन कार्यों में मेन पावर और मशीनों की बढ़ोतरी करते हुए जल्द काम पूरा किया जाए। ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी कार्य एक महीने में पूरे हों नहीं तो संस्था को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

मोतीझील की होगी पूरी सफाई

काला पहाड़ झील (राजाजीपुरम), खरगापुर तालाब (जानकीपुरम) और मोतीझील का भी डेवलपमेंट कराया जा रहा है। मोतीझील की सफाई के लिए मैन पावर और मशीनरी की बढ़ोतरी की जा रही है। मंडलायुक्त की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि झीलों की सफाई कराने के बाद ही सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाए।

जेडएसओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान राजाजीपुरम एरिया के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण मिलने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाया जाए। खरगापुर तालाब, जानकीपुरम के निरीक्षण के दौरान नालियां चोक मिलीं तो जेडएसओ को प्रतिकूल प्रविष्टि व सफाई सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सीजी सिटी वेटलैंड के निर्माणधीन कार्यों की स्थिति देखी। मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि वेटलैंड के वॉकवे का 250 मीटर सिविल कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है साथ ही वाच टावर और घाट का सिविल कार्य हो रहा है। मंडलायुक्त ने एलडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीजी सिटी में किए जाने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों की टेंडरिंग बिना विलंब किए हुए निर्धारित समयावधि में कराई जाए। अगर निर्धारित समयावधि में टेंडरिंग का कार्य अपूर्ण मिला तो संबंधित के खिलाफ आरोप पत्र जारी होगा।