लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि यहां संक्रमितों के संपर्क में आए सिर्फ 5 फीसद लोग ही पॉजिटिव मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में कोरोना का असर पहले के मुकाबले कम होता जा रहा है, कम संक्रमितों का सामने आना इसका सीधा संकेत है।

पॉजिटिविटी रेट 0.8-0.9 पर्सेंट

राजधानी में रोजाना करीब 10 से 15 कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक राजधानी में इस समय पॉजिटिविटी रेट 0.8-0.9 फीसद के बीच है। जबकि मई की शुरुआत में यह 1 फीसद से अधिक हो गया था। इतना ही नहीं, राजधानी में रिकवरी रेट बढ़कर 99.08 फीसद हो गया है। राहत की बात यह है कि अधिकतर लोग बिना लक्षण वाले ही संक्रमित हैं, जो 5 से 7 दिनों में अपने आप ही ठीक हो जा रहे हैं। राजधानी में रोज 7 से 8 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।

कम हो रही संक्रमण दर

राजधानी में बड़े स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। डॉ। मिलिंद के मुताबिक एक संक्रमित के मिलने पर करीब 35 से अधिक लोगों के सैंपल की जांच कराई जा रही है। जिसमें महज 5 फीसद की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। यह एक काफी अच्छा संकेत माना जा रहा है।

नया वैरिएंट नहीं मिला

राजधानी मेें कोरोना संक्रमित मिलने पर उनकी जिनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जा रही है। राहत की बात यह है कि किसी में अभी कोई नया वैरिएंट नहीं मिल रहा है। जो रिपोर्ट आ रही है उसमें ओमिक्रान या उसका सब-वैरिएंट ही मिल रहा है। डॉ। मिलिंद बताते है कि कोरोना अभी कही गया नहीं है। लोगों को पहले की ही तरह एहतियात बरतनी चाहिए। लोगों को मास्क पहना चाहिए। और समय पर अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाना चाहिए। ताकि कोरोना से सुरक्षा मिल सके।