लखनऊ (ब्यूरो)। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के 82वें स्थापना दिवस के मौके पर शहर स्थित चारों लैबों सीडीआरआई, एनबीआरआई, आईआईटीआर में ओपन डे कार्यक्रम मनाया। इस दौरान आम लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित हुए। उन्होंने संस्थानों की लैब का भ्रमण किया और साइंस को लेकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

सीडीआरआई

सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) में मंगलवार को ओपन डे के मौके पर स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल हुए। सुल्तानपुर, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर और लखनऊ सहित पूरे क्षेत्र से कुल 25 स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 1100 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान संस्थान की ओर से एग्जीबिशन लगाई, जिसमें लैब ने अपने शोधों को प्रदर्शित किया। स्टूडेंट्स को संस्थान के वैज्ञानिकों से बातचीत का भी मौका मिला। इसके अलावा विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। ओपन डे कार्यक्रम के अध्यक्ष और संयोजक डॉ। बीएन सिंह ने स्टूडेंट्स को साइंस से जुड़ी जानकारियां दीं।

एनबीआरआई

नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) में लैब व सुविधाओं को आम और स्टूडेंट्स के लिए खोला गया। शहर व आसपास के जिलों के 17 स्कूलों से 1200 से अधिक स्टूडेंट्स, शोधकर्ताओं व आम लोगों ने संस्थान की लैब का दौरा किया। संस्थान के वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों की टीम ने संस्थान के बारे में जानकारी दी। संस्थान 29 सितंबर को सीएसआईआर का स्थापना दिवस समारोह हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह के साथ मनाएगा। इस मौके पर प्रो। प्रवत कुमार राउल, कुलपति, ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविध्यालय, भुवनेश्वर मुख्य अतिथि होंगे।

सीएसआईआर सीमैप

ओपन डे के मौके पर लगभग 400 स्टूडेंट्स व किसानों ने सीएसआईआर सीमैप परिसर का भ्रमण कर, अलग-अलग सगंध पौधों के बारे मे जाना। मानव पार्क को लेकर स्टूडेंट्स में अलग क्रेज दिखा। संस्थान के निदेशक डॉ। प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने सभी लोगों का आभार जताया।