लखनऊ (ब्यूरो)। हीट वेव को देखते हुए नगर निगम की ओर से कई बिंदुओं पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैंं। इसके अंतर्गत 50 प्वाइंट्स पर ओआरएस काउंटर बनाए गए हैैं साथ ही भीड़ वाले स्थानों पर कूलर इत्यादि की भी व्यवस्था कराई गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर अस्थाई टीन शेड की भी व्यवस्था कराई जा रही है, जिससे राह चलते लोगों को छांव मिल सके।

लोग हो रहे परेशान
इस समय बढ़ते तापमान और उमस की वजह से सबसे ज्यादा परेशान वो लोग हैैं, जिन्हें जॉब या अन्य किसी सिलसिले में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। उनके सामने पेयजल और छांव को लेकर चैलेंज आ रहा है। इसे देखते हुए ही नगर निगम की ओर से कई बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है।

1-पेयजल काउंटर्स
नगर निगम की ओर से सभी आठ जोन कार्यालयों में पचास से अधिक ऐसे प्वाइंट्स पर पेयजल काउंटर्स बनाए गए हैैं, जहां पब्लिक का फुटफॉल अधिक रहता है। यहां पर पेयजल के साथ-साथ ओआरएस की भी सुविधा मिल रही है।

2-अस्थाई टीन शेड
नगर निगम की ओर से तीन दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर अस्थाई टीन शेड भी बनाए गए हैैं, जहां पर लोग छांव ले सकते हैैं। वहीं कई अन्य प्वाइंट्स पर अस्थाई टीन शेड बनाने की तैयारी भी हो रही है।

3-वेस्ट जलाने पर रोक
निगम प्रशासन की ओर से वेस्ट जलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। अगर कोई ऐसा करता मिलता है तो उस पर लीगल एक्शन लिया जाएगा

4-पानी का छिड़काव
दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर वाटर स्प्रिंकलर की मदद से पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है। जिससे हीट को कम किया जा सके।

5-ट्रैफिक लाइट
ट्रैफिक विभाग और आईटीएमएस की ओर से 20 से अधिक प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइट्स को ट्रैफिक लोड के आधार पर चलाया जा रहा है। अगर ट्रैफिक लोड नहीं है तो लाइट सिर्फ यलो शो हो रही हैं।

हीट वेव को देखते हुए निगम की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैैं। जिसमें मुख्य रूप से सभी जोन में पेयजल और ओआरएस काउंटर की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही कई प्वाइंट्स पर अस्थाई शेल्टर की भी व्यवस्था कराई जा रही है, जिससे लोगों को छांव मिल सके।
इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त