- इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित वेबिनार में बोले, स्वास्थ्य मंत्री

रुष्टयहृह्रङ्ख : इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स-नार्थ इंडिया काउंसिल की ओर से मंगलवार को एक वेबिनार हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा पर्यटन विभाग की ओर से सहभागिता की गई। मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों के बारे में बताया।

ऑक्सीजन की कमी होगी दूरी

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में ऑक्सीजन जनरेटर लगाए जाएंगे। साथ ही आने वाले समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस किया जाएगा। इस मौके पर मुकेश सिंह ने कहा कि इंडो-अमेरिकन चैम्बर का यह लगातार प्रयास है कि जो चैम्बर के ऐसे मेम्बर जो यूएस या दूसरे देशों से आकर उत्तर प्रदेश में चिकित्सा, स्वास्थ्य और पर्यटन सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, चैम्बर उन्हें उप्र सरकार के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसमें मेदांता के निदेशक डॉ। राकेश कपूर, इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।