- 15 अप्रैल से ये नई दरें हो जाएंगी लागू

- 30 की जगह 90 रुपए देने होंगे कार की पार्किंग पर

LUCKNOW:

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से लोगों को अधिक पार्किंग शुल्क देना होगा। एयरपोर्ट पर प्रस्तावित पार्किंग दरों की सूची चस्पा कर दी गई है।

ये होंगी नई दरें

अब एयरपोर्ट पर निजी व कमर्शियल कार से आने पर 30 मिनट का 30 रुपये लगता था, अब यह 30 मिनट का 90 रुपये, दो घंटे का 85 की जगह 150 रुपये, इसके बाद हर दो घंटे का 40 रुपये और 24 घंटे का 255 रुपये की जगह 590 रुपये देना पड़ेगा। शून्य से 10 मिनट तक पिकअप व ड्राप के लिए पार्किंग फ्री होगी।

अडाणी ग्रुप के पास

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का जिम्मा पिछले वर्ष अक्टूबर से अडाणी ग्रुप के पास है। कंपनी आउट सोर्स पर कर्मचारियों की तैनाती कर पार्किंग का संचालन कर रही है।

मंथली पास भी बनेगा

एयरपोर्ट पर रोजाना आने वाले वाहनों का मासिक पास भी बनेगा। होटलों व एयरलाइन, कोरियर के वाहन व ट्रक का मासिक शुल्क छह हजार रुपये, कार्गो के निजी वाहन व टेंपो का चार हजार रुपये, एयरपोर्ट पर लाइसेंस धारक की निजी कार का 1500 रुपये, दोपहिया वाहन के 500 रुपये देने होंगे।

लगेगा जुर्माना भी

15 अप्रैल से नो पार्किंग और पिक व ड्राप लेन में वाहन के खड़ा होने पर दोपहिया वाहन का 500 रुपये, कार, टेंपो व बस का एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा।

टूव्हीलर का इस तरह बढ़ेगा पार्किंग रेट

वाहन टाइम वर्तमान रेट नया रेट

टूव्हीलर 30 मिनट 10 रुपए 30 रुपए

टूव्हीलर 2 घंटे 20 रुपए 80 रुपए

टूव्हीलर 24 घंटे 70 रुपए 190 रुपए

ये होगा नया पार्किंग रेट

वाहन टाइम रेट

कोच व बस 30 मिनट 500 रुपए

कोच व बस 2 घंटे 800 रुपए

कोच व बस 24 घंटे 3000 रुपए

टेंपो व मिनी बस 30 मिनट 300 रुपए

टेंपो व मिनी बस 2 घंटे 500 रुपए

टेंपो व मिनी बस 24 घंटे 1875 रुपए