लखनऊ (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए एक और कदम उठाने की तैयारी है। यह कदम 'वेस्ट टू वंडर पार्क' प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है। खास बात यह है कि पार्क को डेवलप करने के लिए सिर्फ और सिर्फ वेस्ट का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इस कदम को उठाए जाने से इसका सीधा फायदा शहर की जनता को मिलेगा। एक तो उन्हें आकर्षक पार्क देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ वेस्ट फ्री सिटी की परिकल्पना भी साकार हो सकेगी।

प्रस्ताव पर लग चुकी है मुहर

हाल में ही स्मार्ट सिटी की मीटिंग में इस प्रस्ताव को रखा गया था। जिसे स्वीकृत भी कर दिया गया है। अब वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने के लिए नए सिरे से कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके अंतर्गत सबसे पहले यह देखा जा रहा है कि किस स्थान पर इस पार्क को डेवलप किया जा सकता है या किस पार्क में वेस्ट से जुड़ी कलाकृतियों को तैयार किया जा सकता है। प्रयास यही किया जा रहा है कि पब्लिक के फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए उक्त कदम उठाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।

दिल्ली की तर्ज पर

दिल्ली और चंडीगढ़ में वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार किए गए हैैं और पब्लिक को ये पार्क खासे पसंद आ रहे हैैं। इसके बाद नोएडा में भी वेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने की दिशा में कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। यहां भी दिल्ली और चंडीगढ़ की तर्ज पर पार्क को डेवलप किया जाएगा।

नजर आएंगी आकर्षक कलाकृतियां

इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इसमें कई आकर्षक कलाकृतियों को भी बनाकर लगाया जाएगा। खास बात यह है कि इन कलाकृतियों को बनाने में वेस्ट का ही यूज किया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख प्लेसेस के मॉडल्स भी आपको उक्त पार्क में देखने को मिले सकते हैैं। वेस्ट टू वंडर पार्क के लिए जगह चिन्हित होते ही पार्क को डेवलप करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।

अन्य प्रोजेक्ट्स को भी रफ्तार

नगर निगम के स्कूलों को भी स्मार्ट बनाने के लिए लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। अभी तक निगम के स्कूल लिस्ट में प्रॉपर शामिल नहीं थे, लेकिन अब उन्हें भी स्मार्ट बनाया जाएगा। जिसका सीधा फायदा स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मिलेगा। इसके साथ ही हेल्थ एटीएम सेवा का भी जल्द विस्तार होने जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग अपनी हेल्थ की आसानी से जांच करा सकेंगे।