- बच्चों का इलाज होगा और भी बेहतर, वार्ड में 40 बेड और 10 आईसीयू बेड

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख:

कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक खतरनाक होने की आशंका के बीच राजधानी के अस्पताल अपने पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट को अपग्रेड करने का काम तेजी से कर रहे हैं। इसी क्रम में बलरामपुर अस्पताल में भी पीडियाट्रिक वार्ड को अपग्रेड करने के साथ ही यहां सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।

पहले से चल रहा वार्ड

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ। एसके पांडे ने बताया कि हमारे यहां पीडियाट्रिक वार्ड पहले से ही चल रहा है। इसे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अपग्रेड किया जा रहा है। यहां 40 बेड और 10 आईसीयू बेड समेत 50 बेड के वार्ड को अपग्रेड किया जा रहा है। यहां साफ-सफाई व्यवस्था, दरवाजों में बदलाव, लाइटिंग व्यवस्था समेत सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त कराया जा रहा है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए यहां की दीवारों पर पेंटिंग और पोस्टर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

कोट

संस्थान के 50 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड को अपग्रेड किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि अगले दो दिनों में यह वार्ड शुरू हो जाएगा।

डॉ। एसके पांडे, निदेशक, बलरामपुर अस्पताल