लखनऊ (ब्यूरो)। कुर्सी रोड स्थित एलडीए के स्मृति अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी परेशान हैैं। उनकी परेशानी की वजह है अपार्टमेंट में व्याप्त समस्याएं। यहां लिफ्ट से लेकर पार्किंग, जलजमाव, बदहाल पार्क समेत कई समस्याएं हैैं, जिन्हें दूर करने के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक प्राधिकरण प्रशासन की ओर से इन समस्याओं को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गुजरते वक्त के साथ आवंटियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैैं। आवंटियों की मांग है कि जल्द से जल्द प्राधिकरण प्रशासन समस्याओं की तरफ ध्यान दे और उन्हें दूर कराए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

अपार्टमेंट में 414 फ्लैट्स

कुर्सी रोड स्थित इस ग्राउंड प्लस 18 मंजिला अपार्टमेंट में चार ब्लॉक हैैं। जबकि पांचवें ब्लॉक में 16 फ्लैट्स का अभी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। आवंटियों ने बताया कि वर्ष 2011 में इस अपार्टमेंट का निर्माण शुरू हुआ था। वर्ष 2020 से रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले तो यहां बिजली कनेक्शन तक नहीं थे, जो वर्ष 2021 में किए गए। इस बहुमंजिला इमारत में रहने वाले आवंटियों को अभी तक पूरी तरह से सुविधाएं नहीं मिल पाई हैैं।

ये हैैं प्रमुख समस्याएं

1-फायर पैनल-पूरे अपार्टमेंट में आग बुझाने के प्रॉपर इंतजाम नहीं हैैं। अगर आग लग जाए तो स्थिति भयावह हो सकती है। आवंटियों का कहना है कि एक डेढ़ साल पहले एक फ्लैट में आग लगी थी। यहां पर फायर पैनल तो है, लेकिन वह शोपीस बन चुका है।

2-लिफ्ट की सुविधा-इस अपार्टमेंट में सभी ब्लॉक मिलाकर आठ लिफ्ट हैैं। आवंटियों का कहना है कि लिफ्ट सुविधा भी प्रॉपर काम नहीं करती है। कई बार लिफ्ट में गड़बड़ी सामने आती है, जिसे दूर करने में खासा समय लग जाता है।

3-लीकेज-जिस समस्या से सबसे अधिक आवंटी परेशान हैैं, वो है फ्लैट्स की दीवारों से टपकता पानी। कई फ्लैट्स ऐसे हैैं, जिनकी दीवारों पर पानी रिसाव के कारण काई लग चुकी है। इसकी वजह से हादसा होने का भी खतरा है। ऊपर स्थित फ्लैट्स की दीवारों से पानी लीकेज होने से नीचे वाले फ्लैट्स को भी नुकसान पहुंचता है।

4-अधूरे फ्लैट्स-कहने को तो अपार्टमेंट्स में पांच ब्लॉक हैैं, लेकिन एक ब्लॉक में अभी 16 फ्लैट्स का निर्माण अधूरा है। करीब चार साल पहले तो यहां स्थिति और भी ज्यादा खराब थी। अभी तक फ्लैट्स का निर्माण कंपलीट न होने से आवंटी परेशान हैैं।

5-बेसमेंट पार्किंग-बेसमेंट पार्किंग का अभी तक एलॉटमेंट नहीं हो सका है। इसके साथ ही बारिश का पानी भी बेसमेंट पार्किंग में भर जाता है। जिसकी वजह से आवंटियों को खासी परेशानी होती है। इस समस्या को भी दूर किए जाने की जरूरत है।

6-सुरक्षा-सीसीटीवी की सुविधा तो है, लेकिन प्रॉपर व्यवस्था न होने की वजह से सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैैं। आवंटियों की मांग है कि सभी सीसीटीवी प्रॉपर तरीके से काम करने चाहिए, जिससे कम से कम सुरक्षित माहौल मिल सके।

7-पार्क-अपार्टमेंट के अंदर दो पार्क की सुविधा तो है, लेकिन यहां पर बच्चों के लिए कोई झूले इत्यादि की व्यवस्था नहीं है। वर्तमान समय में दोनों पार्कों में घास बड़ी हो गई है। जिससे साफ है कि पार्कों के सौंदर्यीकरण की तरफ ध्यान देना होगा।

8-इलेक्ट्रिकल सप्लाई पैनल-बेसमेंट पार्किंग में इलेक्ट्रिकल सप्लाई पैनल लगा हुआ है। इसी साल जनवरी माह में वो जल गया था। अभी तक इसे पूरी तरह से दुरुस्त नहीं कराया गया है। आवंटियों ने इसके सुधार की मांग की है।

बोले आवंटी

अपार्टमेंट में जो भी समस्याएं व्याप्त हैैं, उन्हें दूर करने के लिए कई बार एलडीए में कंपलेन दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैैं। इन समस्याओं को दूर किया जाना जरूरी है।

विकास सिंह

फायर, लिफ्ट समेत अन्य सुविधाओं की तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए। समस्याएं व्याप्त होने से आवंटियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जितेंद्र सिंह

आवंटियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। अपार्टमेंट में लंबे समय से समस्याएं व्याप्त हैैं, जिन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाना जरूरी है। अगर समस्याएं दूर हो जाएं तो आवंटियों को खासी राहत मिलेगी।

सुजीत कुमार साहू

सबसे पहले तो वॉटर लीकेज और जलजमाव की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अन्य जो भी समस्याएं हैैं, उनकी तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि आवंटियों को राहत मिले।

अनूप निगम