लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'ऐवरी ड्रॉप काउंट्स' का व्यापक असर देखने को मिला है। समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े लोग इस अभियान से न सिर्फ जुड़े, बल्कि पानी की एक-एक बूंद बचाने का संकल्प भी लिया। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे दूसरों को भी पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगे और अगर कहीं पानी की बर्बादी होती दिखी तो वे खुद उसे रोकेंगे।

अभियान का मुख्य उद्देश्य

बेंगलुरु में पानी को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। राजधानी में भी कई इलाकों में अंडरग्राउंड वॉटर लेवल लगातार गिर रहा है। पानी बचाने के लिए कई योजनाएं बनीं, लेकिन उनका असर नहीं दिखा और पानी न बचाने की वजह से भविष्य में सामने आने वाली चुनौतियों को समेटते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि जागरूकता के अभाव की वजह से हम लोग हर दिन अपने घर में कितना पानी बर्बाद कर रहे हैैं।

लोगों ने सराहा

इस अभियान को लोगों ने खासा सराहा और विश्वास दिलाया कि इस मुहिम को गली-मोहल्लों तक लेकर जाएंगे और लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करेंगे। लोगों को बताएंगे कि पानी बचाना क्यों जरूरी है और अगर पानी ही नहीं रहेगा तो हम सबका वजूद भी खत्म हो जाएगा। व्यापारिक संगठनों की ओर से यह आश्वस्त किया गया कि मार्केट एरिया में किसी भी हालत में पानी की बर्बादी नहीं होने देंगे।

रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर फोकस

एलडीए प्रशासन की ओर से दावा किया गया है कि इस बार बारिश के मौसम में अधिक से अधिक आवासों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएंगे, जिससे हर साल लाखों लीटर पानी बचाया जा सके। नगर निगम की ओर से भी अपने जोन कार्यालयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने संबंधी योजना तैयार कराई जाएगी।

सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स

1-मैैं अपने घर में पानी बचाऊंगी और सभी मेंबर्स को भी जागरूक करूंगी।

सुनिधि, आशियाना

2-पानी बचाना बेहद जरूरी है। अगर पानी नहीं मिलेगा तो आप जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

आकाश, कैसरबाग

3-हम अपने एरिया में पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इसके लिए हर सप्ताह हम बैठक भी करेंगे।

सुमित, गोमतीनगर

4-'जल है तो कल है' थीम पर पब्लिक को जल संरक्षण की दिशा में जागरूक किया जाएगा। हम सब मिलकर डीजे आईनेक्स्ट की मुहिम को सफल बनाएंगे।

रामशंकर, अमौसी

इन संगठनों ने ली शपथ

बाल महिला सेवा संगठन ने विभिन्न कॉलोनियों में जाकर लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया। जागरूकता अभियान में ममता त्रिपाठी, मुरली प्रसाद वर्मा, तारा श्रीवास्तव, सोना देवी वर्मा, विपिन आदि मौजूद रहे। इसी तरह मुंशी पुलिया स्थित सुख कॉम्प्लैक्स में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी, विश्वास सिंह, हर्षित जैन, मुन्ना सिंह मौजूद रहे। वहीं, पुरनिया व्यापार संगठन के पदाधिकारियों शीलू जायसवाल, अनुज, आशीष, सोनू, संजय ने पानी बचाने की शपथ ली। फैजुल्लागंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों वेद राजवंशी, राजकुमार, पवन शुक्ला ने भी पानी बचाने का संकल्प लिया। आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के मनीष अरोड़ा, राजेश बत्रा ने भी मार्केट एरिया में पानी बचाने का संकल्प लिया। इसी तरह सनातन संस्कार मंच एवं खुशहाल स्वास्थ्य सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से सेक्टर 25 स्वर्ण जयंती पार्क में भूजल बचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया, जिसमें भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय, शिवाराम मिश्र, मनीष, राहुल आदि मौजूद रहे