लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को अपने साथी के साथ नगवा नाले में नहाने गए उन्नाव के शुक्लागंज स्थित कंचन नगर निवासी मजदूर काली प्रसाद शर्मा (45) गहरे नाले में डूब गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया, लेकिन वे उसे ढूंढ नहीं सके। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम भी तलाश में जुटी रही, लेकिन शाम तक मजदूर का कहीं पता नहीं चल सका। देर शाम तक नगवा नाले में उसकी तलाश जारी थी।

गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना

उन्नाव जिले के शुक्लागंज स्थित कंचन नगर निवासी मजदूर काली प्रसाद शर्मा (45) मंगलवार को बंथरा के नरेरा गांव में रहने वाले अपने मामा हरिशचंद के घर घूमने आया था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह नरेरा गांव के मनीष शर्मा के साथ गांव के पास स्थित नगवा नाले में नहाने गया। जहां पानी भरे गहरे नगवा नाले में नहाते समय काली प्रसाद डूबने लगा। उसे डूबता देख मनीष घबरा गया और आनन फानन उसने गांव पहुंचकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

कई घंटे चला सर्च ऑपरेशन

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। बाद में गोताखोरों की मदद से पुलिस कई घंटों तक नगवा नाले में काली प्रसाद की तलाश करती रही, लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। काफी गहरे नगवा नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को भी काली प्रसाद की तलाश में दिक्कत आ रही थी। जिसकी वजह से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम भी काफी देर तक नाले में काली की तलाश करती रही, लेकिन घटनास्थल से काफी दूर तक खोजबीन करने के बाद भी वह उसको नहीं ढूंढ सकी।