- लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर लाइन में पेट्रोल लेने को लेकर हुआ विवाद

<द्गठ्ठद्द>रुष्टयहृह्रङ्ख : लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर लाइन को लेकर शुक्रवार को बाइक सवार दो वकीलों और पेट्रोल पंप कर्मियों में मारपीट हो गई। घटना के बाद कई अधिवक्ता वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। वकीलों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन लोगों के साथ मारपीट की। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वकीलों ने मारपीट और तोड़फोड़ की। महानगर पुलिस ने दोनों पक्षों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

पैसे को लेकर हो गया था विवाद

इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह ने बताया कि विकासनगर सेक्टर-एक निवासी अधिवक्ता अनूप कुमार शुक्रवार सुबह अपने जूनियर अमित सिंह के साथ पेट्रोल पंप पर गए थे। लाइन लगाने को लेकर बाइक सवार अधिवक्ता और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच विवाद हो गया। अनूप कुमार का आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने पंप के मालिक व प्रबंधक की शह पर मारपीट की। पीडि़त अधिवक्ता के सूचना देने पर उनके साथी अधिवक्ता पेट्रोल पंप पहुंच गए। अधिवक्ता अनूप कुमार की तहरीर पर पेट्रोल पंप मालिक, प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौच और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। दूसरी तरफ अवध ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के प्रबंधक रविन्द्र तिवारी के मुताबिक, दोनों अधिवक्ता पेट्रोल लेने आए थे। लाइन व रुपयों को लेकर सेल्समैन रवि नायक मिश्र से कुछ विवाद हुआ। इसके बाद दोनों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे दर्जन भर साथियों के साथ दोनों अधिवक्ताओं ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। साथ ही ऑफिस में घुसकर गेट का शीशा, टीवी व सीसी कैमरा भी तोड़ दिया। इंस्पेक्टर यशकांत सिंह का कहना है कि दूसरे पक्ष की भी तहरीर लेकर जांच की जा रही है।