- 17 अक्टूबर तक दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

- 22 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का प्रस्तावित शेड़्यूल जारी कर दिया है। ये एग्जाम 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच दो शिफ्ट में कराए जाएंगे। जारी शेड्यूल पर स्टूडेंट 22 सितंबर तक एलयू की ईमेल आईडी uoladmissions2020@gmail.com पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यूनिवर्सिटी का कहना है कि अगर स्टूडेंट्स के पेपर आपस में क्लैश कर रहे हैं तो वह इसकी जानकारी दें। आपत्तियों के आधार पर शेड्यूल में संशोधन किया जाएगा। एलयू के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11:30 और दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से 3:30 तक होगी।

एडमिशन के नियम में बदलाव

डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मास्टर इन विजुअल आ‌र्ट्स कोर्स में एडमिशन सिर्फ रीटेन एग्जाम से दिया जाएगा। वहीं एमवीए के एंट्रेंस एग्जाम में प्रैक्टिकल एग्जाम को खत्म कर दिया गया है। एलएलएम में भी रीटेन एग्जाम के अंकों के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा। इसमें इंटरव्यू को खत्म कर दिया गया है। ठीक इसी तरह एमएड में भी केवल रीटेन एग्जाम होगा।

बाक्स

कब कौन सा एग्जाम

10 अक्टूबर

एमए पॉलिटिकल साइंस

मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन

एमएससी जुलॉजी

एमएससी कंप्यूटर साइंस

मास्टर इन पब्लिक हेल्थ

एमएससी एंथ्रोपोलॉजी

एमएससी मैथमैटिक्स

12 अक्टूबर

बीलिव

मास्टर इन पब्लिक हेल्थ एंड कम्युनिटी मेडिसिन

एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स

एमएससी केमिस्ट्री केमिस्ट्री एंड फार्मास्युटिकल

एमकॉम कॉमर्स

13 अक्टूबर

एमए एमआईएच, कंपोजिट हिस्ट्री एंड वेस्टर्न हिस्ट्री

एमएससी जियोलॉजी

बीपीएड

एमपीएड, एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन

एमए इकोनॉमिकस

एमए होम साइंस

एमएससी बॉटनी, प्लांट साइंस एंड माइक्रोबायोलॉजी

एमएससी फिजिक्स एंड रिनुअल एनर्जी

14 अक्टूबर

एमए, आईएच एंड आर्कियोलॉजी

एमए इंग्लिश

एमए हृयूमन कॉनसिक्यूसेस एंड योगिक साइंस

एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी

एमए हिंदी

मास्टर इन सोशलवर्क

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी

15 अक्टूबर

एमए ज्योतिर्विज्ञान

एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

एमएससी एनवायरमेंटल साइंस

एमएड

एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

एमलिब

एमए जियोग्राफी

एमएससी बायो केमिस्ट्री

मास्टर ऑफ विजुअल आ‌र्ट्स, अप्लाईड आ‌र्ट्स

मास्टर ऑफ विजुअल आ‌र्ट्स पेंटिंग

मास्टर ऑफ विजुअल आ‌र्ट्स स्कल्पचर

16 अक्टूबर

एमए सोसियोलॉजी

एमएससी फॉरेंसिक साइंस

एमए एजुकेशन

एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी

एमए स्टैटिक्स

17 अक्टूबर

एलएलबी थ्री

एलएलएम

एमएड